नमस्कार,
Investmantra.net में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना finance,stock market से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हम हिंदी में स्टॉक मार्किट ,म्यूच्यूअल फंड्स ,बैंकिंग और टैक्स से जुडी हुई जानकारी देते है जो आपके काम आ सके,आगे चलकर हम इसमें और भी अलग विषयो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे .
Investmantra पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वो लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती है.
जैसा कि हमने बताया हम इस ब्लॉग पर काफी Active रहते है हैं. जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं. फिर भी अगर आपको हमारे पोस्ट से संबधित कुछ जानना है और आपका कोई सवाल है ,या किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर शेयर कर देंगे.
हमारा इस वेबसाइट Investmantra को बनाने का सिर्फ एक ही Aim था कि India में जिन लोगो को English में परेशानी होती है,उन्हें हम वित्तीय साक्षरता का ज्ञान दे सके ,हमारे देश में लोगो में वित्तीय साक्षरता की भारी कमी है ,और न ही स्कूली शिक्षा में हमे इन चीज़ो का आभास करवाया जाता है ,की यह हमारे लिए कितनी मह्त्वपूर्ण है ,
हमारे देश में एक औसत व्यक्ति नौकरी पाने के लिए लगभग अपनी जिंदगी के 12-16 साल या उससे भी अधिक समय अपनी शिक्षा हासिल करने में लगा देता है,
लेकिन वही व्यक्ति वित्तीय साक्षरता की शिक्षा को प्राप्त करने के के लिए मुश्किल से 5 मिनट भी नहीं देता है ,दोस्तों हमे पैसे कमाने के साथ साथ उसे सही जगह निवेश करने ,उन पैसो से और पैसा बनाना भी आना चाहिए ,तभी हम अपनी फाइनेंस से जुडी समस्या को सुलझा पाएंगे ,
दोस्तों 2013 में एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत वित्तीय साक्षरता के मामले में एशिया प्रशांत के क्षेत्र में अंतिम स्थान पर था , वित्तीय साक्षरता की कमी के कारण, लोग अपनी मेहनत की कमाई को मुश्किल से बचा पाते हैं, इसलिए हमने इस वेबसाइट को बनाया है जिसमे हमारे पाठको को वित्त से संबधित प्रत्येक और हर संभव जानकारी दी जा सके.इस ब्लॉग पर आपको निचे दिए गए टॉपिक से related जानकारी हिंदी में Detail से मिलेगी .”