अगर आपका बैंक के खाताधारक है और ऑनलाइन नेटबैंकिंग रजिस्टर करने की प्रक्रिया ढूंढ रहे है ,तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए है ,
आज हम जानेंगे की कैसे Axis बैंक के खाता धारक घर बैठे केवल इंटरनेट से माध्यम से अपना ऑनलाइन Axis बैंक नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर सके है ,आपसे निवेदन है की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जानने के लिए पूरा पोस्ट ध्यान पूर्वक पढ़े ,
दोस्तों Axis Bank भारत का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा निजी बैंक है ,जो की आम खाता धारको के साथ-साथ देश की MSME ,Agriculture ,Retail Business ,Large और Mid Corporates को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है ,
Axis Bank की देश भर में कई शाखाएँ है ,31 March 2020 के अनुसार भारत में Axis बैंक की कुल 4800 शाखाएँ है और इसके देश भर में 17 ,801 ATM Center मौजूद है
Contents
ऑनलाइन Axis Bank Netbanking Registration की जानकारी –
Axis Bank में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपका खाता Axis बैंक में होना अनिवार्य है ,आप एक्सिस बैंक में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन दो तरीको से कर सकते है ,पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन ,
यदि आपके पास समय है तो आप ऑफलाइन तरीके को अपनाकर अपने नजदीकी एक्सिस बैंक में जाकर नेटबैंकिंग एक्टिवटे करवा सकते है ,और यदि आप चाहे तो घर बैठ कर इंटरनेट की सहायता से खुद नेटबैंकिंग एक्टिवटे कर सकते है,जिसके बारे में ही हमारी पोस्ट है
Net Banking Activate करने की लिए आपके पास क्या जरूर होना चाहिए ?
नेट बैंकिंग को ऑनलाइन रजिस्टर करने से पहले आपके पास नीचे दिए हुए नंबर और ID मौजूद होनी चाहिए –
- Bank Customer Id
- बैंक अकाउंट नंबर
- ATM/Debit Card
- बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर
Axis Bank Customer Id कैसे पता करे?
बैंक की Customer Id जानना बेहद आसान है यह आपके बैंक पासबुक पर प्रिंटेड होती है ,यदि आपकी पासबुक गुम हो गयी है ,तो आप बैंक जाकर इसे पता कर सकते है
Axis Bank नेट बैंकिंग ऑनलाइन Activate/Register कैसे करे?
Axis Bank Net Banking Activate करने के लिए आप नीचे दिए हुई जानकारी को step by step फॉलो कर सकते है ,
Step 1
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको बैंक की offical site Axis Bank पर जाना होगा
- अब आपको Start a SIP के साथ लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ,
- अब आपके सामने एक नई window pop up खुलेगी जिसमे आपको Personal के नीचे Register पर क्लिक करना है या फिर आप Personal के नीचे Login क्लिककर सकते और नयी विंडो ,में first-time user? Register पर क्लिक करे
Step 2
- अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे customer id या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जायगा ,आप ,इसमें अपनी इच्छा से customer id या रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज़ कर proceed पर क्लिक करे
Step 3
- अब नयी विंडो में आपसे User Information मांगी जायगी ,जिसमे आप बैंक खाता नंबर और बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज़ करे है ,फिर proceed पर click करे
Step 4
- अब नयी विंडो में आपसे बैंक Details मांगी जायगी ,
जैसे की
1. Debit Card Number.
2. Card PIN.
3. Expiry Date,इनको भरे और फिर Accept T&C को सलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करे
Step 5
- अंतिम चरण में आप बैंक Login New Password दर्ज़ करे और Repeat Password में भी वही पासवर्ड डाले ,इसके बाद आप जो आपके मोबाइल पर OTP आया होगा उसे यहाँ Enter OTP Code में डाले और Submit पर क्लिक करे ,इसके बाद आपका नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
यह भी पढ़े
>Mobile Banking क्या है? इसके फायदे और नुकसान
>बैंक ऑफ़ इंडिया ( BOI ) अकाउंट बैलेंस चेक बैंक मिस्ड कॉल नंबर
Axis Netbanking में लॉगिन कैसे करे
नेटबैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपको नेटबैंकिंग लॉगिन पेज पर जाना होगा ,उसमे अपना Customer id और पासवर्ड डाल कर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होना ,
आप चाहे तो डेबिट कार्ड नंबर और उसका पिन डालकर भी लॉगिन कर सकते है ,दोनों ऑप्शन Axis बैंक के लॉगिन पेज पर मौजूद है।
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे ऑनलाइन Axis Bank NetBanking Registration कर अपना नेटबैंकिंग अकाउंट लॉगिन कर सकते है ,
दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |