You are currently viewing What are Blue Chip Stocks? | क्या Blue Chip Stocks मे invest करना सही है?

What are Blue Chip Stocks? | क्या Blue Chip Stocks मे invest करना सही है?

“Blue Chip Share” दोस्तों  स्टॉक्स मार्किट में निवेश करना काफी जोखिम भरा कार्य माना जाता और आपको निवेश करने से पूर्व कंपनी का मूल्यांकन भी करना पड़ता है जिसके लिए आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी भी होनी  चाहिए |

लेकिन स्टॉक मार्किट में कुछ ऐसे भी स्टॉक्स होते हैं जिनमे निवेश करके आप अपने जोखिम को कम कर सकते है क्योंकि इन कंपनियों की स्थिति निवेश करने की द्रिष्टि से बाजार में सबसे मजबूत मानी जाती है |

अगर आपने कभी भी स्टॉक मार्किट में निवेश किया है तो आपने जुरूर Blue Chip कंपनी / स्टॉक्स के बारे में जरूर सुना होगा आखिर कोन से होते है ब्लू चिप शेयर ( Blue Chip Share)? क्या एक निवेशक को ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए | आइये दोस्तों विस्तार से जानते है –

Blue Chip  क्या होता है?

Blue Chip शब्द अमेरिका के एक खेल पोकर से आया है अमेरिका में  1920s  में Poker के खेल में Blue Chip (कॉइन या सिक्का) का उपयोग किया जाता था इन नीले रंग  के  कॉइन को सबसे कीमती माना जाता है |

अमेरिका के शेयर बाज़ार में भी ब्लू चिप शब्द का उपयोग  किया जाता है यह नाम उन शेयर्स तथा कंपनी को दिया जाता है जो कंपनी बाजार में  अपने सेक्टर्स  की दूसरी कंपनी के मुकाबले बहुत बड़ी होती है और जिनमे निवेश करना फायदे का सौदा तथा कम जोखिम भरा माना जाता है |

 

ब्लू चिप कंपनी किसे कहते  है ( What is Blue Chip Company) ?

ब्लू चिप कंपनी /स्टॉक नाम का उपयोग शेयर बाजार में उन कंपनियों  के लिए किया जाता है  जिनका मार्केट कैप दूसरे कंपनी के मुकाबले बहुत अधिक होता और यह कंपनी अपने सेक्टर्स की सबसे बड़ी कंपनी होती है जिनका पिछला record भी काफी अच्छा होता है और वर्तमान में ये कंपनी बाज़ार में अच्छा कारोबार कर रही होती है | ब्लू चिप में आने वाली कंपनी मार्किट कैप के लिहाज से मिड कैप और लार्ज कैप में से होती है |

Blue Chip शेयर्स की  कुछ  विशेषताएं –

  • Blue Chip कंपनिया बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां होती हैं।
  • इन कंपनियों के पास एक मजबूत Balance Sheet और एक स्वस्थ Income Statement होती है ।
  • अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ साथ ये कंपनिया बाजार के उतार चड़ाव में भी स्थिर बनी  रहती है ।
  • इनमें से अधिकांश कंपनियां बहुत लंबे समय से शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं।
  • उनकी सेवाएं / उत्पाद लोगो द्वारा व्यापक रूप से उपयोग में लाये जाते है |
  • Blue Chip कंपनियां कई प्रकार के बाजार संकट, वित्तीय संकट आदि से बची रही हैं और फिर  भी  वे मजबूत  बनी रहती हैं।

 

Blue Chip स्टॉक्स में निवेश करने  के फायदे

ब्लू चिप में निवेश करने के कई फ़ायदे है जिसका लाभ कई निवेशक उठा भी  रहे  है आइये जानते है उन फायदे के बारे में –

1. LESS RISKY ( कम जोखिम ):

Blue chip कंपनी बाज़ार की विपरीत परिस्थ्तियों में भी मजबूत बनी रहती है जिससे इसमें निवेश करना दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम जोखिम भरा माना जाता है |

2. GOOD DIVIDENDS ( लाभांश ):

ब्लू चिप स्टॉक कमाई के मामले में अपने संबंधित क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में कहीं रहती है। इसलिए उनके पास अपने शेयरधारकों को dividend (लाभांश) का भुगतान करने के लिए भी अधिक पैसा होता है ।

3. STABILITY( स्थिरता ):

हालांकि ब्लू चिप स्टॉक इतने अच्छे रिटर्न्स नहीं देते क्योंकि उनमें जितने Growth होनी होती है  वह  पहले  ही हो चुकी होती है लेकिन फिर भी यह आपको सालों साल अपनी मजूबत स्तिथि  की वजह से एक नियमित आय / returns दे देती है |

4. GOOD MANAGEMENT:

अगर कोई कंपनी शेयर बाजार में ब्लू चिप कंपनी बनती है तो उसमे बहुत बड़ा हाथ मैनेजमेंट(Management ) का भी होता है तो जाहिर है उस कंपनी की मैनेजमेंट भी अच्छी होगी जिस पर आप भरोसा कर सकते है की वो कंपनी को जरूर आगे बढ़ाने में मदद करेगी और जब कंपनी आगे बढ़ेगी तो निवेशक का निवेश भी आगे बढ़ेगा |

 

क्या आपको Blue Chip Share में निवेश करना चाहिए ?

जैसे की हम जानते है ब्लू चिप स्टॉक्स कम return देते है और वे कभी भी मल्टीबैग्गार स्टॉक्स नहीं बनेंगे लेकिन फिर भी एक निवेशक  के पोर्टफोलियो में ब्लू चिप शेयर्स जरूर चाहिए क्योंकि यह बैंक FD से ज्यादा return  देते है और बाज़ार के उतार चढ़ाव में स्थिर बने रहते है |

Note : शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है भले ही आप ब्लू चिप शेयर्स में  क्यों  न निवेश कर रहे हो जरुरी नहीं  है जो आज ब्लू चिप  शेयर्स है वो कल भी ब्लू चिप रहेगा इसलिए शेयर्स में निवेश करने से पहले भलीभांति कंपनी का मूल्यांकन कर ले |

यह भी पढ़े

>Free में डीमैट व ट्रडिंग अकाउंट खुलवाना के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में  है?

Conclusion

स्टॉक मार्किट में निवेश करना ठीक उसी तरह है जैसे की किसी बिज़नेस में अपनी भागीदारी रखना इसलिए आपको निवेश करने से पहले कंपनी के बिज़नेस कंपनी के बिज़नेस के बारे में जरूर पता होना चाहिए भले ही कंपनी ब्लू चिप क्यों न हो | Past में ऐसी बहुत सी कंपनी थी जो आज ब्लू चिप नहीं है | दोस्तों आज हमने जाना  कि ब्लू चिप फण्ड क्या होते है क्या हमे उनमे निवेश करना चाहिए कि  नहीं |

Note: आशा है आपको  हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल  या सुझाव है तो आप हमे  कमेंट कर सकते है |

 

 

इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply