You are currently viewing जाने  Allahabad Bank Balance Enquiry Number और  इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

जाने Allahabad Bank Balance Enquiry Number और इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

दोस्तों अगर आप का बैंक खाता इलाहाबाद बैंक में है तो यह पोस्ट आपके लिए ,आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे allahabad bank balance enquiry number और इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर की कैसे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है,

अब इलाहाबाद बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call के द्वारा अकाउंट Balance Check और मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर दी है ,

सबसे ख़ास बात इस सुविधा की यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,

इलाहाबाद बैंक की इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में आपके खाते से जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए ,जिसके लिए आप अपनी नजदीकी इलाहाबाद बैंक बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है,आइये विस्तार में जानते है ,

Allahabad Bank Phone Number Registration-

इलाहाबाद बैंक की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में आपके खाते से जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए ,जिसके लिए आप अपनी नजदीकी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है या फिर अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाकर “REG  <space> Account Number” इसको 9223150150  send कर सकते है ,जिससे तुरंत आपके फ़ोन नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा

“REG  <space> Account Number” to 9223150150

Allahabad Bank Balance Enquiry Number –

आप को अपने इलाहाबाद बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल 09224150150 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस प्राप्त हो जाएगा

09224150150

इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर-

इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेमेंट जानने के लिए आपको केवल 09224150150 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी

09224150150

SMS द्वारा Mini Statement पता करना –

इलाहाबाद बैंक  के ग्राहकों को SMS द्वारा Mini Statement पता करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर “LATRAN <space> Account Number” (e.g. LATRAN 01930XXXXX)  लिखना है और फिर इसे 9223150150 पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी

LATRAN <space> Account Number” to 9223150150 

 

इलाहाबाद बैंक SMS Banking-

इलाहाबाद बैंक के SMS बैंकिंग के codes ,जिन्हे आप 9223150150 भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते है,नीचे दिए हुए codes का इस्तेमाल आप विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने क लिए कर सकते है जैसे की चेक बुक request करना ,एटीएम ब्लॉक करना इत्यादि

 

S.NoCODEDESCRIPTIONSMS format
1BALAVLBalance EnquiryBALAVL <A/c no>
2LATRANLast 3 TransactonLATRAN <A/c no>
3STMACCRequest for Account StatementSTMACC <Start date> <End date> <A/c no>
4BLOCKACCT ATM Card BlockBLOCKACCT < last 6 digit of account no >
5CHGPINChange MpinCHGPIN <New MPIN> <Old MPIN>>
5CHQSTSCheque Status InquiryCHQSTS <Chq no>
6CHQREQRequest for Cheque BookCHQREQ <No. of Leaves> <A/c no>
7DDISSUHelp on usageHELP <Code> <MPIN>

 

 

इलाहाबाद बैंक कस्टमर केयर नंबर-

अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप  बैंक के Customer Care नंबर  पर संपर्क कर सकते है , Allahabad bank का Customer Care नंबर 1800 57 22 000 है ,जिस पर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है

   1800 57 22 000

                                                                    

Conclusion

उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल या फिर SMS की मदद से आप अपना इलाहाबाद बैंक का बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट’चेक कर सकते है ,

दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply