You are currently viewing Direct Mutual Fund क्या है, कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है ?
direct mutual fund

Direct Mutual Fund क्या है, कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है ?

हैलो दोस्तों Investmantra में आपका स्वागत है | दोस्तों आजकल म्युचअल फंड्स काफी मशहूर हो रहे है और यहां तक की भारतीय सरकार भी इसको promote  कर रही है और बीते कुछ वर्षो में mutual funds ने काफी अच्छे रिटर्न्स भी दिए है तो दोस्तों आजका हमारा टॉपिक है की direct mutual fund क्या होते है और यह Regular mutual fund से कितने अलग है –

Direct Mutual Fund क्या  है?

दोस्तों direct mutual fund म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने का एक तरीके जिसे जानने से पहले हम यह जानते है की mutual funds क्या होते है –

दोस्तों mutual funds स्टॉक मार्किट में निवेश करने का एक तरीका होता है जो आजकल भारतीय निवेशकों के बीच में खासकर लोकप्रिय हो रहा है | Mutual funds में fund मैनेजर निवेशकों से इकट्ठा किये हुए पैसो को विभिन्न stocks ,बांड्स ,securities ,डिबेंचर्स ,मनी मार्किट  इत्यादि में निवेश करता है जिससे फण्ड की NAV तैयार होती है जो उस mutual फण्ड का मार्किट प्राइस होता है जिसके बढ़ने से निवेशकों को फायदा होता है |

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी Mutual funds क्या है और Mutual funds में nav क्या होता है? पोस्ट को देख सकते है |
दोस्तों mutual फंड्स में निवेश करने के दो तरीके है पहला है Regular Plan और दूसरा है Direct Plan ,दोनों तरीको में Direct Plan निवेशको को काफी सस्ता पड़ता है हमारे प्लान के  हिसाब से हमारी nav अलग अलग होती है क्योँकि regular plan में हम डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स नहीं खरीदते बल्कि किसी financial advisor की मदद से हम निवेश करते है जिसमे हमे कुछ फीस चुकानी पड़ती है जिससे फण्ड का expense ratio बढ़ जाता है |
जबकि Direct प्लान में हम direct mutual fund ऑफिस या उनकी वेबसाइट से म्यूच्यूअल फंड्स खरीदते है जिसमे हमे कोई इन्सिडेंटल फीस नहीं देनी पड़ते और हमारा expense ratio कम हो जाता है |

Direct Mutual Fund में निवेश के फायदे

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का फायदा यह है की इसमें  रेगुलर प्लान की तुलना में  कम nav होती है तो आप कम nav में म्यूच्यूअल फंड्स  खरीद सकते है | बिना फाइनेंसियल एडवाइजर के आपको कोई इन्सिडेंटल फीस नहीं देनी पड़ती जिसका सीधा लाभ निवेशकों को ही होता है |

हालाँकि regular और direct प्लान की फीस में मात्र 1 -2% का ही अंतर होता है लेकिन लम्बे समय में ये अंतर लाखो में तब्दील हो जाता है |

क्या आपको Direct Mutual Fund में निवेश करना चाहिए ?

आपको डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहिए की नहीं इसका जवाब आप ही के पास आइये जानते है –

  • अगर आप जानते है की आप कौन म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर रहे है |
  • अगर आपको अपना पोर्टफोलियो मैनेज करना आता है |
  • आप अपने निवेश से किस प्रकार लाभ उठायंगे ?
  • आपकी निवेश की कितनी समझ है ?

अगर पूछे गए सभी सवालों के उतर हा है और आपको निवेश की अच्छी समझ है तो आपको डायरेक्ट म्यूच्यूअल  फंड्स में निवेश करना चाहिए |

लेकिन डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश  करने से पहले आप Regular plan के फायदे अवशय जान ले –

अगर आप sebi एप्रूव्ड अच्छें फाइनेंसियल एडवाइजर से म्यूच्यूअल फंड्स लेने की सलाह लेते है है तो इसके आपको बहुत से लाभ है –

  • आपका एडवाइजर आपका पोर्टफोइलिओ मैनेज करेगा |
  • वो आपको बताएगा की आपको किस म्यूच्यूअल फंड्स मे निवेश करना चाहिए |
  • समय समय पर आपके पोर्टफोलियो पर नजर रखेगा तथा बदलाव करने की भी सलाह देगा |

Direct mutual fund में आप कैसे निवेश कर सकते है

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए या तो आप अपने नजदीक म्यूच्यूअल फण्ड ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है बस ध्यान रखे की फॉर्म भरते वक़्त उसमे डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड का ऑप्शन क्लिक करे |

आप चाहे तो म्यूच्यूअल फण्ड जिसमे आपने निवेश करना है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी आप निवेश कर सके है अधिक जानकारी के लिए आप उनके कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते है |

ऐसे बहुत सी वेब्सीटेस और app है जिससे आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है जैसे की kuvera.in,paisabazaar.com,groww and paytm app इत्यादि

 

Conclusion

यदि आपका पोस्ट से संब्धित कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |
इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply