हैलो दोस्तों Investmantra में आपका स्वागत है ,दोस्तों हमने पहले की पोस्ट में स्टॉक मार्किट स्टॉक के बारे में जाना था ,तो आज हम उसी से जुडी हुई एक टर्म Face Value के बारे में जानेगे Face Value क्या है,और यह भी जानेंगे की Market Value और Face Value के बीच में क्या अंतर है ,जो की अक्सर देखा गया है की बाजार में आने वाले नए इन्वेस्टर्स को इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती ,तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपका Market Value और Face Value से संबंधित सारा confusion दूर कर देंगे ,आइये जानते है –
Contents
Face Value क्या है (What is Face Value in Stock Market)?
दोस्तों को Face Value को PAR VALUE या Nominal Value के नाम से भी जाना जाता है ,फेस वैल्यू शेयर के (Share certificate) प्रमाण पत्र में अंकित रहता है ,
बाजार में आने वाली प्रत्येक कंपनी जो स्टॉक मार्किट से पैसा उठाना चाहती हो ,उसे स्टॉक मार्किट में लिस्ट होने से पहले अपनी कंपनी की लागत को शेयर्स में तब्दील करना पड़ता है ,मान लीजिये कोई XYZ कंपनी है ,जिसकी लागत 1 करोड़ रूपए है,और कंपनी इस लागत को 10 लाख शेयर्स में बदलना चाहती है ,तो इसके हिसाब से प्रत्येक शेयर का अंकित मूलय 10 रूपए निकलता है ,तो इसे ही हम Face Value कहते है वास्तविक तोर पर अंकित मूलय ही फेस वैल्यू होता है ,
आईपीओ लाने से पहले कंपनी के शेयर्स कंपनी के प्रोमोटर्स के पास होते है ,और कंपनी आईपीओ लाते वक़्त उन शेयर्स में से कुछ शेयर्स को मार्किट में उतारती है ,जिसमे प्रत्येक शेयर्स का मूल्य जिसे हम मार्किट वैल्यू कहते है ,ज्यादातर मौके में अंकित मूलय से अलग ही होता है ,
अगर आईपीओ के दौरान शेयर्स की कीमत जो की मार्किट वैल्यू होती है ,उस शेयर की फेस वैल्यू से अधिक होती है तोउस शेयर्स के Price को PREMIUM VALUE कहा जाता है ,वही अगर शेयर्स की मार्किट वैल्यू अंकित मूलय से कम हो तो उसे DISCOUNTED VALUE कहा जाता है.
मान लीजिये कोई कंपनी xyz है जिसने अपने कारोबार के विस्तार करने के लिए स्टॉक मार्किट में आना है और स्टॉक मार्किट से 5 करोड़ रूपये तक इकठ्ठे करने का सोचा है तो इस प्रकार वो कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर face value के हिसाब अपने 50 लाख शेयर्स मार्किट में उतारेगी ,
थोड़ा और समझते है मान लीजिये आपने SBI का स्टॉक खरीदना है जिसका Market price 330 रूपए चल रहा है और उसकी face value 1 रूपये है तो अगर आप SBI का एक शेयर लेते है तो आपका कंपनी में वास्तविक इन्वेस्टमेंट 1 रुपये का ही माना जायगा और आपका 329 रूपए उस शेयर खरीदने का premium price होगा |
Note : आप शेयर्स को face value के आधार पर नहीं खरीद सकते ये केवल शेयर का अंकित मूल्य है | IPO के दौरान शेयर्स का price कंपनी Investment Banker के साथ मिलकर तय करती है |
Market Value और Face Value में क्या अंतर है ?
Market Value और Face Value में काफी अंतर होता है, जैसा की Market Value स्टॉक की वर्तमान value /price या कहे तो बाजार में चल रहे शेयर के दाम को दर्शाता है ,जो की Demand और Supply के हिसाब से चलता है,
अगर बाजार में स्टॉक की Demand ज्यादा है, तो डिमांड ज्यादा होने की वजह से शेयर का दाम भी ज्यादा होता है ,और जब मार्किट डाउन हो या डिमांड कम हो तो शेयर का दाम भी कम देखने को मिलता है ,तो हम कह सकते है की मार्किट वैल्यू डिमांड और सप्लाई के साथ घटती और बढ़ती रहती है,
जबकि Face value के साथ ऐसा नहीं होता वह ,डिमांड और सप्लाई के हिसाब से change नहीं होती बल्कि Fixed रहती है , Face Value तभी change होती है जब कंपनी stock split की प्रक्रिया अपनाती है
Face Value से निवेशक को क्या फायदा होता है ?
देखिये फेस वैल्यू का स्टॉक मार्किट में ज्यादा महत्व नहीं होता ,लेकिन जब भी स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का निर्णय लेती है तो डिविडेंड फेस वैल्यू के आधार पर दिया जाता है ,न की मार्किट वैल्यू के आधार पर,और डिविडेंड देने का फैसला कंपनी का निजी फैसला होता है ,इसलिए जरुरी नहीं की जो कंपनी आज डिविडेंड दे रही तो वो आगे भी देगी
कैसे आप स्टॉक का Face Value चेक कर सकते है ?
अगर आपको किसी भी स्टॉक का Face Value का पता करना है तो आप उस कंपनी की Balance Sheet चेक कर सकते है |
आप moneycontrol,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या फिर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट में जाकर भी किसी भी स्टॉक की फेस वैल्यू देख सकते है | आइये हम जानते है की कैसे आप moneycontrol वेबसाइट में जाकर face value देख है –
- सबसे पहले आप को दिए हुए लिंक moneycontrol पर जाना होगा |
- अब आपको moneycontrol वेबसाइट का पेज नजर आएगा |
- जो आपको कुछ ऐसा देखेगा और आपको ऊपर search box में स्टॉक या कंपनी का नाम डालना है और enter press करना है |
- अब आपका search किया हुआ स्टॉक आपको नज़र आएगा आप को screen को थोड़ा scroll करना है |
- आपको इस प्रकार कंपनी का face value दिखाई देगा |
इस प्रकार आप किसी भी कंपनी जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है उसका face value चेक कर सकते है |
Conclusion
दोस्तों आज हमने सीखा की Face value क्या होता है और Market Value और Face Value के बीच में क्या अंतर है ,दोस्तों यदि आपका पोस्ट से संब्धित कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |