हैलो दोस्तों आपका स्वागत है ,दोस्तों हमने अपने पहले के आर्टिकल में आपको स्टॉक मार्किट के बारे में बताया ,Assetsऔर Liabilities के बारे में बताया ,आज हम आपको बैलेंस शीट में नज़र आने वाले एक और Assest goodwill के बारे में बतायंगे , goodwill क्या है और इसका क्या महत्व है इसे जानने की कोशिश करेंगे –
Contents
Goodwill क्या है (What is Goodwill in Hindi)
दोस्तों goodwill जिसे हम ख्याति भी कहते है,उसका मतलब होता है प्रतिष्ठा ,किसी भी व्यापार में अपनी अच्छी services और products को बेचकर बनाई हुई प्रतिष्ठा,नाम ,respect इत्यादि कह सके है ,अपनी अच्छी services देकर बनाया हुआ नाम जो आपकी sales बढ़ाता हो goodwill कहलाता है ,
उदाहरण के लिए मान लेते है आपके शहर में राम और सेहदेव की एक-एक दूकान है जो किराने का सामान बेचते है ,जिसमे से राम की दूकान काफी पुरानी है, उसका अच्छा नाम है और उसका सामान लोगो के बीच काफी मशहूर है,वही सेहदेव ने अभी-अभी अपनी दूकान की शुरुवात की है ,
तो क्या आपको सेहदेव की दूकान पर भीड़ नज़र आएगी ,जी नहीं थोड़े लोग जरूर होंगे, लेकिन राम की दूकान के जितने नहीं ,तो ऐसा क्यों हुआ ? इसका सीधा सा मतलब है, राम की दूकान का बना हुआ नाम ,उसकी प्रतिष्ठा और लोगो में उस पर भरोसा है ,तो इससे आप समझ ही गए होंगे की goodwill या ख्याति का हमारे बिज़नेस में कितना प्रभाव पड़ता है
क्या goodwill की कोई वैल्यू होती है ? क्या उसे खरीदा और बेचा जा सकता है ?
जी हाँ goodwill की वैल्यू होती है valuation of goodwill in hindi जो हमे कंपनी के बैलेंस शीट में देखने को मिलती है ,उदाहरण से समझते है की इससे कैसे खरीदा और बेचा जा सकता है ,मान लीजिये कोई कंपनी ABC है,जिसका Assest – Liablities का मूल्यांकन 1 करोड़ रूपए है, और कोई दूसरी कंपनी ABC कंपनी को 5 करोड़ रूपए में खरीदती है तो अधिग्रहण के बाद का मूल्य 4 करोड़ रूपए है ,यही 4 करोड़ रूपए ABC कंपनी की goodwill है ,जो अब अधिग्रहण के बाद दूसरी कंपनी की बैलेंस शीट में नजर आएगी
Goodwill कितने प्रकार की होती है ?
जैसा की हमने बताया goodwill का बिज़नेस में बहुत महत्व होता है और बैलेंस शीट में इसे Intangible Asset कहा जाता है,goodwill दो प्रकार की होती है ,
- Purchased Goodwill खरीदा
- Inherent Goodwill
Purchased Goodwill
जो goodwill खरीदी और बेचीं जा सकती है ,और जिसका मूल्यांकन हमको कंपनी की बैलेंस शीट में देखने को मिलता है उससे हम Purchased goodwill कहते है ,जिस तरह हमारे पहले के उदाहरण में ABC कंपनी की goodwill का मूल्यांकन 4 करोड़ रूपए था
Inherent Goodwill
ऐसी goodwill जिसे खरीदा या बेचा न जा सकता हो उसे Inherent Goodwill कहा जाता है ,ये हमे बैलेंस शीट में देखने को नहीं मिलती ,यह केवल अच्छी services देकर या products को बेचकर कमाया जा सकता है
Goodwill बनाना क्यों जरुरी है ?
जी तरह आप देखते है दिन प्रतिदिन व्यापार में competition बढ़ता जाता है ,तो ऐसे में आपके ग्राहक कही और न जाए इसलिए उनको बेहतरीन services और products मुहैया करवाना बेहद जरुरी है और जो कंपनी ऐसा काम करती है लोग उसका सामान खरीदते है ,और इन्ही कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी होती है ,और अन्य कंपनियों के मुकाबले अतरिक्त लाभ भी प्राप्त होता है
निष्कर्ष
किसी भी कंपनी के लिए उसकी goodwill /ख्याति की बहुत महत्वता होती है ,जो उसने बाजार में नाम कमाया होता है ,उसका उन कंपनियों को बहुत फायदा होता है ,और कुछ कंपनी तो ऐसी है जिनका नाम ही बिज़नेस बन चूका जैसे की लोग बिमा को LIC बोलते है जो की एक कंपनी है ,क्या आपकी LIC हुई है ,क्या आपने LIC करवाई है ,
आपको अक्सर लोग यह कहते हुए मिल जायँगे यहां पर वह लोग बिमा के स्थान पर LIC बोल रहे है ,यह सब कुछ LIC की ख्याति की वजह से हुआ है ,ठीक उसी प्रकार लोग tootpaste नहीं Colgate बोलते है ,अब आप समझ गए होंगे की goodwill कितना महत्व रखता है
Note: हम यहाँ पर किसी भी कंपनी का प्रचार नहीं कर रहे है ,और न ही आपको इनमे निवेश करने की कोई सलाह दे रहे है
तो दोस्तों आज हमने जाना की व्यापार में goodwill क्या है और इसका कितना महत्व होता है ,आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी ,अगर आपका कोई सुझाव है तो हमे हमे जरूर बताये