You are currently viewing Indian Overseas Bank (IOB) का बैलेंस कैसे चेक करे | इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

Indian Overseas Bank (IOB) का बैलेंस कैसे चेक करे | इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

अगर आप का बैंक खाता भारत के इंडियन ओवरसीज बैंक में है ,तो  आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे ,कैसे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है,

अब  इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call के द्वारा अकाउंट Balance Check और मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर दी है ,

सबसे ख़ास बात इस सुविधा की यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका फ़ोन नंबर बैंक से रजिस्टर्ड होना चाहिए जिसके लिए आप अपने नज़दीकी शाखा से संपर्क कर सकते है |

Indian Overseas Bank Balance Enquiry Number –

आप को अपने  इंडियन ओवरसीज बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल 04442220004 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस प्राप्त हो जाएगा

04442220004

SMS द्वारा  IOB Bank का बैलेंस कैसे चेक करे:

Indian Overseas Bank के ग्राहकों को SMS द्वारा बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  “BAL <space> last 4 digit Account Number”  (e.g. BAL 12XX)  लिखना है और फिर इसे 84240 22122  पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके बैंक बैलेंस प्राप्त होगा

“BAL<space> last 4 digit Account Number” to 84240 22122

SMS द्वारा इंडियन ओवरसीज बैंक मिनी स्टेटमेंटकैसे चेक करे –

Indian Overseas Bank के ग्राहकों को SMS द्वारा मिनी स्टेटमेंट पता करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  “MINI  <space> last 4 digit Account Number”  (e.g. MINI 12XX)  लिखना है और फिर इसे 84240 22122  पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी

“MINI <space> last 4 digit Account Number” to 84240 22122

इंडियन ओवरसीज बैंक कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप  बैंक के Customer Care नंबर  पर संपर्क कर सकते है , इंडियन ओवरसीज बैंक का टोल फ्री नो 1800 425 4445 दिए गए है  आप  इसपर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है

1800 425 4445

 

यह भी पढ़े

>what is mobile banking | क्या है मोबाइल बैंकिंग

>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में  है?

                                                                    

Conclusion

उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल या फिर SMS की मदद से आप अपना   इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस इंक्वायरी का बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट’चेक कर सकते है ,

दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply