भारतीय बाजार क टेलीकॉम सेक्टर में 5 September 2016 को एक क्रान्ति का जन्म हुआ था ,जी हाँ आप सही समझे Reliance JIO जिसके बाजार में उतरते ही Internet क्रांति आ गयी थी ,
लाखो लोगो ने सिर्फ जिओ सिम का 4G डाटा इस्तेमाल करने के लिए नए 4Gफ़ोन खरीद लिए थे और कई टेलीकॉम कंपनी जैसे की Aircel ,Docomoजैसे कंपनी लगभग ख़तम ही हो गयी थी ,
ताज़ा आकंड़ो की माने तो JIO का टेलीकॉम मार्किट शेयर 32.9 प्रतिशत है जो की मौजूदा किसी भी टेलीकॉम कंपनी से ज्यादा है , जिसमे लगभग 38.36 crore users जिओ इस्तेमाल करते है ,अब आप जान गए होंगे कितने सारे लोग जिओ यूजर है ,
इनमे से के सारे users की अलग अलग समस्या भी होंगे जैसे की नेटवर्क की समस्या ,वैलिडिटी की समस्या ,गलत रिचार्ज होने की समस्या इत्यादि ,ऐसी बहुत सी समस्या है जिसके समाधान के लिए हमे Customer Care नंबर पर कॉल करने की जरुरत पड़ती है ,इसी इन सभी समस्या को सुनने के लिए Jio toll free customer care number उपलब्ध है ,
तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Jio Customer Care टोल फ्री नंबर की बात करेंगे ,Jio टोल फ्री Customer Care नंबर पर आप JIO सम्बंधित समस्या का समाधान पा सकोगे ,आइये विस्तार में जानते है
Contents
Jio Toll Free Customer Care Number for the Same Network 24*7
जिओ का टोल फ्री नंबर 1860-893-3333 ,यह भारत के प्रत्येक जिओ यूजर के लिए है , जो भारत के किसी भी कोनेमें बैठकर इस पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है ,ध्यान रहे यह टोल फ्री नंबर तभी इस्तेमाल होगा जब आप अपने जिओ नंबर से इस पर कॉल करेंगे किसी अन्य नेटवक से कॉल करने पर यह नंबर अमान्य रहेगा |
Jio Customer Care Number from other network
यदि आप किसी और नेटवर्क से जिओ कस्टमर केयर कॉल करना चाहते है तोआप इस 1800-889-9999 नंबर आपके लिए आप इस पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ,
नेटवर्क सम्बंधित सहायता हेतु आप इस 1860-893-3333 नंबर पर कॉल कर सकते है ,
यदि आपके यहाँ जिओ का नेटवर्क कम आता है ,या है नहीं तो आप तुरंत इस नंबर पर कॉल कीजिये ,वह आपकी बात सुनकर आपको समाधान देंगे |
Jio Complaint Register Number
यदि आप जिओ नेटवर्क से सम्भंधित कोई Complaint करना चाहते है तो 198 नंबर डायल कर कॉल कर सकते है
To Know Data Balance, Recharge Validity, Offers Jio Number
डाटा बैलेंस ,रिचार्ज वैधता ,ऑफर्स इत्यादि के बारे में जानने लिए 1901 पर कॉल करे ,
यह भी पढ़े
>Stock Market क्या है औरक्या इससे पैसा बनाया जा सकता है?
>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में है?
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की Jio toll free customer care number क्या है ,और आप कोनसे जिओ कस्टमर केयर नंबर पे कॉल करके अपनी जिओ सम्बंधित समस्या का निवारण कर सकते है ,
दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |