You are currently viewing भारत के सबसे महंगे शेयर्स कोन से है- Most Expensive Shares  in India

भारत के सबसे महंगे शेयर्स कोन से है- Most Expensive Shares in India

हेलो दोस्तों ! आज हम जानेगे की भारत में सबसे महंगे शेयर्स कोन से है (Most Expensive Share in India) और भारतीय बाजार में उनके उच्च विकास आकर्षक शेयरों पर चर्चा करेंगे । अगर आपने हमारे स्टॉक मार्किट क्या है ? पोस्ट नहीं देखी तो आप देख सकते है |भारतीय बाजार में बहुत ऐसे शेयर्स है जो ऊँचे दामों में Trade होते है |

अगर किसी शेयर का दाम ऊँचा है इसका मतलब यह नहीं  कि वह शेयर महंगा है शेयर का दाम कंपनी की Growth को दर्शाता है और  भारत में कई ऐसे शेयर्स है जिन्होंने थोडे समय के अन्तराल में काफी अच्छी Growth की है | कुछ कंपनिया  अपने निवेशकों को Bonus Share ,Dividend भी देती है जिसकी वजह से कंपनी  की अच्छी Growth के बावजूद के शेयर का भाव कम रहता है  और ज्यादा से ज्यादा निवेशक उस शेयर  में निवेश कर पाते  है  तो  जरुरी नहीं सिर्फ महंगे शेयर वाली कंपनी ही फायदा देती  है  आइये विस्तार में जानते है |

भारत में सबसे महंगे शेयर्स (Most Expensive Share in India)

1. MRF (Rs. 66,348 as of June 2020)

 

MRF-highest share price in India

 

Market Capitalization = Rs 24,059 Cr

Madras Rubber Factory (MRF) एक भारतीय टायर निर्माता कंपनी है, जो BSE / NSE पर सबसे महंगे शेयर होने  का रिकॉर्ड रखती है।इसके अलावा, आम जनता के लिए इसके केवल 18.89% शेयर्स ही उपलब्ध हैं।
अगर हम CAGR के बारे में बात करते हैं, तो इसने पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को 33.97% रिटर्न दिया है और वर्तमान में 21.78 के PE ratio पर अपना कारोबार कर रही  है।

 

2. Honeywell (Rs. 31,000 as of June 2020)

honeywell-highest-share-price-in-india

 

Market Capitalization = Rs 20,537 Cr

Honeywell Automation India Limited जो उपभोक्ताओं और commercial उत्पादों का उत्पादन करता है जो की aerospace systems पर काम करता है और यह कंपनी इंजीनियरिंग सेवाएं भी प्रदान करती  है। HAIL के पूरे भारत में  नौ कार्यालय  है –  हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई,पुणे, बड़ौदा, बैंगलोर, गुड़गांव, कोलकाता और जमशेदपुर  जिसमे में 3,000 से अधिक कर्मचारी  काम  कर रहे हैं। वर्तमान में यह स्टॉक 54 .13 के PE ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

3. 3M India (Rs. 19,130 as of June 2020)

 

3 M

 

Market Capitalization = Rs 23,939 Cr

3M भारत वह उद्योग है जो श्रमिक सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और उपभोक्ता वस्तुओं पर काम करता है। यह एक तरह से विविध portfolio वाला शेयर है जो विभिन्न क्षेत्रों पर काम करता है।यह स्टॉक फिलहाल 71.34 के PE ratio पर अपना कारोबार कर रहा है।

 

4. Shree Cements (Rs. 22,674 as of June 2020)

 

sree cement

 

Market Capitalization = Rs 68,666 Cr

Shree Cement उत्तरी भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है और वर्तमान में, इसका मुख्यालय कोलकाता में है। यह कंपनी  सीमेंट  के साथ साथ बिजली का उत्पादन और उसकी बिक्री  भी करती  है और  ये अपने ब्रांड Bangur Cement के लिए काफी  प्रसिद्ध है। फरवरी 2015 में इसकी शेयर कीमत 14,444 रुपये थी जो अब  बढ़कर 19,625 रुपये  हो गयी  है।

 

5. Page Industries (Rs. 20,200 as of June 2020)

 

page-industry

 

Market Capitalization = Rs 20,080 Cr

इसे Jockey India के नाम से भी जाना जाता है | Jockey India के पास भारत और श्रीलंका में Underwear और inner wears के उत्पादन का लाइसेंस है  जो  कि Jockey International और Speedo के नाम का है । यह एक Multi Bagger स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को 2010-2019 के  बीच 2,250% रिटर्न्स दिया है | यह शेयर वर्तमान में 52.88 के PE ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

6. Eicher Motors (Rs. 18,500 as of June 2020)

 

Eicher-Motors

 

Market Capitalization = Rs 45,425 Cr

Eicher एक भारतीय Motorcycle और commercial वाहन निर्माता कंपनी है। जो कि प्रसिद्ध Royal Enfield की मूल कंपनी भी है। अगस्त 2006 में इसका शेयर मूल्य 236 रुपये था, जो अब 16,646 रुपये है और वर्तमान में 21.75 के PE ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

7. Bosch (Rs. 11,242 as of June 2020)

 

Bosch

 

Market Capitalization = Rs 39,867 Cr

Bosh एक जर्मन Multinational कंपनी है जिसका जर्मनी के  Gerlingen में मुख्यालयित है और जिसका काम इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित है। अगस्त 2018 में इसकी शेयर की कीमत 19,075 थी, जो अब 13517 रुपये रह गयी है।

 

यह भी पढ़े

>क्या भारत में सिर्फ दो ही स्टॉक एक्सचेंज है ?

>STOCK MARKET में “INVEST” करे या “TRADING” क्या अंतर है ?

 

8. Nestle India (Rs. 16,571 as of June 2020)

 

nestle-Highest share price in india

 

 

Market Capitalization = Rs 114,463 Cr

Nestle भारत में सबसे लोकप्रिय ब्रांड है और अपने अपनी मैगी और नेस्कैफे कॉफी के लिए खासा प्रसिद्ध है। यह विश्व की बड़ी Food कंपनियों में से एक है | अगस्त 2014 में इसका शेयर मूल्य 5,809 रुपये था जो अब 11,830 रूपए हो गया और वर्तमान में 67.77 PE Ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

9. Procter & Gamble (P&G) (Rs. 9930 as of June 2020)

 

P&G

 

Market Capitalization = Rs 33,381 Cr

P&G भारत में एक तेजी से बढ़ती उपभोक्ता कंपनी है और  जिसका संबंद FMCG क्षेत्र से  है, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों में व्यक्तिगत देखभाल उद्योग से संबंधित है। यह पूरे भारत में 650 मिलियन उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद प्रदान करती है। अगस्त 2015 में शेयर की कीमत 6532 रूपए थी ,जो की अब बढ़कर 10283 रूपए  हो चुकी है और वर्तमान में 82.85 के PE Ratio अपना  पर कारोबार कर रहा है।

 

10. Abbott India Ltd (Rs. 15,924 as of June 2020)

 

Abbott

 

Market Capitalization = Rs 19,475 Cr

Abbott India सबसे पुरानी और प्रशंसित स्वास्थ्य सेवा कंपनियों में से एक है। यह निदान समाधान, पोषण संबंधी उत्पाद और चिकित्सा उपकरण प्रदान करती है। अगस्त 2015 में इसके एक शेयर की कीमत 4808 रूपए थी जो अब बढ़कर 9165 रूपए हो चुकी है |

 

11. Tasty Bite Eatables Ltd (Rs. 12,023 as of June 2020)

 

TastyBite

Market Capitalization = Rs 2,205 Cr

यह कंपनी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में चावल, नूडल्स, भोजन प्रेरणा, और उद्यमी जैसे 4 श्रेणियों में उत्पादों पर अपना कार्य करती है और यह स्टॉक वर्तमान में 88.01 के PE Ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

12. Polson Ltd (Rs.9074 as of June 2020)

 

polson

 

Market Capitalization = Rs 100 Cr

Polson ltd एक कॉफी निर्माता कंपनी है जो कि रियल एस्टेट, डायरी, फार्मास्यूटिकल्स, चमड़ा रसायन और कृषि जैसे अन्य व्यवसायो में भी कार्य करती है । यह स्टॉक वर्तमान में 10.09 के PE Ratio पर कारोबार कर रहा है।

 

13. Sanofi India Ltd (Rs 8172 as of June 2020)

 

sano

 

Market Capitalization = Rs 14,485 Cr

Sanofi India Ltd कंपनी Sanofi Group का एक हिस्सा है। यह एक फार्मा इंडस्ट्री है जो tablets, ointments, capsules, drops और syrups से संबंधित है। यह चयापचय संबंधी विकार, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर, थ्रोम्बोटिक सहित कई चिकित्सीय क्षेत्रों की दवा का निर्माण करता है।अगस्त 2015 में इसकी शेयर कीमत 4093 रुपये थी, जो अब बढ़कर  6289 रुपये हो गई है।

 

14. WABCO India Ltd (Rs 6874 as of June 2020)

 

wabco

 

Market Capitalization = Rs 11,508 Cr

WABCO एक विदेशी कंपनी है, जिसकी एक शाखा भारत में है और जो B2B व्यवसाय पर आधारित है जो कि ऑटोमोबाइल उद्योगों से संबंधित है । यह स्टॉक बहुत स्थिर है और पिछले 2-3 वर्षों में इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है ।

 

15. Maruti Suzuki (Rs. 5745 as of June 2020)

 

Maruti-Suzuki

 

Market Capitalization = Rs 175,676 Cr

Maruti Suzuki भारत में एक ऑटोमोबाइल निर्माता है। यह जापानी कार और मोटरसाइकिल कंपनी Suzuki Motor Corporation की सहायक कंपनी है।इसकी लोकप्रिय कार  ऑल्टो 800, स्विफ्ट, सेलेरियो, स्विफ्ट डिजायर, बलेनो और बलेनो आरएस, ओमनी हैं। अगस्त 2015 में इसका शेयर मूल्य 4567 रुपये था, जो अब बढ़कर 5815 रुपये हो गया है।

Conclusion

आज हमने जाना की भारत के सबसे महंगे शेयर्स कौन से है और उनकी अभी मार्किट में क्या वैल्यू है | लेकिन आपको केवल भाव देकर ही निवेश नहीं करना चाहिए बल्कि आपको कंपनी के कारोबार के बारे में जरूर पता होना चाहिए अगर आपका निवेश अच्छी कंपनी में होगा तो वो आपको जरूर पैसा बनाकर देगी | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते है |

इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply