हैलो दोस्तों Investmantra में आपका स्वागत है | दोस्तों आपने अक्सर tv ,newspaper में networth शब्द जरूर सुना होगा | क्या आप जानते है net worth क्या होता है (Net worth meaning in Hindi ) और इससे क्या पता चलता है तो दोस्तों आजकी हमारी यह पोस्ट net worth के बारे में आइये विस्तार में जानते है की net worth क्या होता है और कैसे आप नेट वर्थ की गणना कर सकते है?
Contents
Net Worth क्या है -Net Worth meaning in Hindi
नेटवर्थ एक financial term है जो किसी भी व्यक्ति या संस्था की वर्तमान की financial स्थिति को बताता है | अगर आप को किसी की net worth का पता है तो आपको ज्ञात हो जाएगा की उस व्यक्ति या संस्था की financial स्थिति कैसी है | आप को अपनी net worth निकालने के लिए केवल अपनी कुल सम्पति से कुल देनदारी को घटाना है |
Net Worth को सही से समझना बेहद जरुरी है क्योंकि यह आपको कोई व्यक्ति या संस्था की financial स्थिति कितनी मजबूत है उसको दर्शाता है | यदि आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते तो आपको कंपनी के net worth के बारे में जरूर पता होना चाहिए |
Net Worth का क्या महत्त्व है ?
Net Worth का हमारी जिंदगी में क्या महत्व है यह इस बात से जानते है अगर आपको net worth के बारे में पता है तो आप अपने financial decision और financial planning काफी बेहतर तरीके से कर पाएंगे मान लीजिये आज आपकी सैलरी बहुत अच्छी है और आप कोई महंगी गाडी लेना चाहते है | सैलरी अच्छी होनी की वजह से बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा |
मान लेते कुछ सालों बाद आपकी किसी कारण वर्श जॉब चली जाती है और अब आपकी net worth पहले के मुकाबले बेहद कम हो चुकी है क्योंकि आपकी देनदारी महंगी गाडी लेने से बढ़ जाती है | इसलिए हो सकता है की आपको अपनी गाडी से हाथ धोना पड़ जाए | इसलिए अगर आपको पहले ही net worth की मह्तता पता होती तो आपको यह हानि नहीं चुकानी पड़ती |
Net Worth की गणना कैसे की जाती है -How to Calculate Net Worth
Net Worth की गणना करना बेहद आसान आपको बस अपनी कुल सम्पति में से कुल देनदारी घटानी है |
Net Worth = Total Assets – Total Liabilities
Net Worth की गणना को सरल तरीके से समझने के लिए आपको assests और Liabilities को समझना पड़ेगा
- Assets – Assets एक फाइनेंसियल term है इसके अंतर्गत वह चीज़े आती है जिसके मालिक आप होते है जैसे की घर ,गाडी ,जमीन ,गहने ,बैंक बैलेंस आदि
- Liabilities– Liabilities के अंतर्गत वह चीज़े आती है जो की आपकी देन दारी होती है जैसे की आपकी EMI ,क़र्ज़ इत्यादि |
Assets और Liabilities के बारे में अधिक जानने के लिए click here
आपको अपनी Net Worth निकालने के लिए अपने Assets तथा अपनी Liabilities की सूची बनानी पड़ेगी ,आपके assets के अंतर्गत आने वाली चीज़े –
- आपके बैंक में पड़ा हुआ पैसा
- आपके वाहनों का वतर्मान मूलय जो की अब है
- आपके निवेश के पैसा
- आपके घर की वतर्मान कीमत
- आपके गहने इत्यादि
इन सबको मिलाकर आपका कुल Assets निकल जाएगा | आइये अब जानते है आपके Liabilities के अंतर्गत आने वाली चीज़े-
- कार लोन
- होम लोन
- क्रेडिट कार्ड पेमेंट
- आपकी देनदारी
Liabilities के अंतरगत हर वह चीज़े आती है जो आप पर कर्ज़ा है और आपको चुकाना है | इस तरह जब आप अपना total assets और total liablities ज्ञात कर लेंगे तो आप अपनी Net Worth निकाल पाएंगे |
उदाहरण के लिए आपकी कुल सम्पति 10 crore है और 5 crore आपकी देनदारी है तो आपकी नेटवर्थ –
5 crore=10 crore- 5 crore है |
Net Worth से संबद्धित कुछ ध्यान देने वाली बाते
- Net worth आपकी financial मजबूती को दर्शाता है |
- आपकी Net worth हमेशा एक जैसी नहीं होती वह आपकी financial स्थिति के आधार पर समय समय पर बदलती रहती है |
- आपकी Net worth (-)negative भी हो सकती है जी हा अगर आपकी देंनदारी आपकी सम्पति से अधिक हो |
- आपको अपने निर्णय लेते वक़्त केवल केवल वर्तमान networth के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए बल्कि future की देनदारी के बारे में भी सोचना चाहिए जैसा की future में आपकी बेटी की शादी या बच्चो की पढ़ाई |
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना की networth क्या होता है (net worth meaning in hindi ) आशा है आजकी यह हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी |