दोस्तों अगर आप का बैंक खाता State Bank of Travancore (SBT) में है तो यह पोस्ट आपके लिए ,आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की कैसे आप अपना SBT Bank बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है,
State Bank of Travancore (SBT) भारत का एक प्रमुख बैंक है,जिसका मुख्यालय तिरुवनंतपुरम, केरल में है और यह भारतीय स्टेट बैंक का एक प्रमुख सहयोगी है,यह केरल का प्रमुख बैंक है ,जिसकी 18 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेश में 1,157 शाखाऐ और 1,602 एटीएम का नेटवर्क है ,यह अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करनी की सुविधा प्रदान करती है ,
सबसे ख़ास बात इसकी यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,आइये विस्तार में जानते है
Contents
SBT Phone Number Registration
SBT Bank की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में आपके खाते से जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए ,जिसके लिए आप अपनी नजदीकी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है या फिर अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाकर “REGSBT <space> Account Number” इसको 09223488888 send कर सकते है ,जिससे तुरंत आपके फ़ोन नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा
SBT Balance Enquiry Toll Free Number
आप को अपने Bank बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल SBT bank missed call नंबर 09223766666 को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस प्राप् हो जाएगा
SBT Bank Mini Statement Toll Free Number
Federal Bank बैंक खाते की मिनी स्टेमेंट जानने के लिए अआप्को केवल 09223866666 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी
यह भी पढ़े
>Mobile Banking क्या है? इसके फायदे और नुकसान
>एटीएम का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of ATM in Hindi
SBT Bank Toll Free Customer Care Number
अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप बैंक के Customer Care नंबर पर संपर्क कर सकते है , Bank का Customer Care नंबर 1800 425 5566 है ,जिस पर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल की मदद से आप अपना Bank का बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट’चेक कर सकते है ,
दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |