You are currently viewing Sensex  क्या होता है और कैसे बनता है ?

Sensex क्या होता है और कैसे बनता है ?

हेलो दोस्तों ! हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है और उसके खुलवाने के क्या क्या फायदे है अगर आप ने वह पोस्ट नहीं देखी तो आप देख सकते है आज हम जानेगे की सेंसेक्स क्या होता है(what is sensex in hindi) कभी न कभी आपके दिमाग में जरूर आया होगा की आखिर ये Sensex होता क्या है कैसे काम करता है ,आप ने कभी न कभी टीवी व अखबार में देखा,पढ़ा भी होगा की सेंसेक्स इतना ऊपर चला गया या नीचे चला गया आखिर इसके ऊपर नीचे जाने से हमारे जीवन में क्या फरक आता है ?

आज की हमारी पोस्ट को पढ़कर आपको समझ आ जायेगा की सेंसेक्स होता क्या है ,कैसे काम करता है और कैसे सेंसेक्स की गणना की जाती है और यह जानना आपके लिए जरुरी है क्योंकि इसका घटने -बढ़ने का सीधा प्रभाव आपकी और हमारी जिंदगी पर पड़ता है |

 

सेंसेक्स क्या होता है (What is Sensex in Hindi) ?

सेंसेक्स दो शब्दों को मिलाकर बना हुआ एक शब्द है जो कि है Sensitive और Index यह बाजार का संवेदी सूचकांक है | Sensex द्वारा Bombay Stock Exchange(BSE) में लिस्टेड कम्पनीज को ही इंडेक्स किया जाता है | इसलिए इसे BSE-Sensex भी कहा जाता है |

सेंसेक्स की शुरुवात 1986 में हुई थी और इसका base year 1978-79 को माना गया है और इसकी base value को 100 रखा गया है । Base value सेंसेक्स की गणना करते वक़्त काम में आती है |

सेंसेक्स भारत का स्टॉक मार्किट इंडेक्स है जो बाजार में हो रही तेज़ी और मंदी को दर्शाता है | जिसके माध्यम से हम पता लगा सकते है की बाजार का क्या हाल चल रहा है |

Note: सेंसेक्स में पहले top 30 BSE Companies को ही  रखा  जाता था लेकिन June, 2017 से इसमें में 31 कंपनियों को रखा जाने लगा है  ।

सेंसेक्स पूरे दिन इन 31 कंपनियों के स्टॉक पे नज़र रखता है और फिर शाम को एक औसत वैल्यू दे देता है जो बाजार का पूरे  दिन का हाल बता देता है |

Sensex में केवल 30 कंपनियों को ही क्यों रखा जाता है ?

दरसअल  BSE के अंतर्गत लगभग 5000 से भी ज्यादा कम्पनिया आती है और इन 5000 कंपनियों का हिसाब रखना बेहद मुश्किल है इसलिए सेंसेक्स के लिए जिन 30 कंपनियों का चुनाव किया जाता है वह अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों  में से  एक होती है और इन कंपनियों को Blue Chip Companies भी कहा जाता है |

इन 30 कंपनियों का चुनाव (Market Capitalization) के आधार पर होता है जो की बदलता रहता है | Market Capitalization क्या होता है ? यह हम आगे जानेगे |

बाजार का लगभग आधा हिस्सा इन 30 कंपनियों के शेयर से बनता है इसलिए इनके स्टॉक्स का हाल बाज़ार का हाल ब्यान करता है | जाहिर है अगर यह blue chip Companies अच्छा परफॉर्म करेंगी तो इसका मतलब बाज़ार का हाल भी अच्छा होगा और अगर इनका Performance अच्छा नहीं होगा तो बाजार में भी मंदी होगी  |

 

Sensex में कंपनियों के चुनने की प्रक्रिया?

सेंसेक्स के अंतर्गत कोन सी कंपनी आएगी इसका चुनाव करने के लिए एक इंडेक्स कमिटी बनायी हुई है | इस कमिटी में सरकार,प्रबंधक,अर्थशास्त्री,म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर इत्यादि लोग शामिल है |

  • कंपनी के शेयर्स का प्रतिदिन ख़रीदा और बेचा जाना अनिवार्य है।
  • प्रतिदिन शेयर्स के खरीदने और बेचने के हिसाब से वह कपनी भारत की सबसे बड़ी 150 कंपनियों में से एक होनी चाहिए |
  • सेंसेक्स में शामिल होने के लिए कंपनियों  का Free-float Market Capitalisation भी बहुत अच्छा होना चाहिए |

इंडेक्स कमिटी द्वारा इन सभी बातो को धयान रखा जाता है |

sensex kya hota hai

 

Sensex की गणना कैसे होती है (How Sensex is calculated in Hindi)

“सेंसेक्स” की गणना बीएसई पर सूचीबद्ध 30 विभिन्न कंपनियों के शेयर कीमतों को ध्यान में रखते हुए की जाती है। आगे बढ़ने से पहले, सबसे पहले, हमें मार्केट कैपिटलाइज़ेशन और फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के बारे में समझना होगा।

Market Capitalization की मदद से आप कंपनी की कूल कीमत जान सकते है जितनी ज्यादा कीमत होती है वह कंपनी उतनी ही बड़ी होती है | मार्केट कैपिटलाइज़ेशन की गणना कंपनी द्वारा जारी किए गए शेयरों की कुल संख्या के साथ कंपनी के मौजूदा एक शेयर की कीमत से से गुणा करके निकालीं  जाती है।

Market Capitalization = Total no. of Shares issued by a Company × Market Price of One Share

 

Free Float Market Capitalization की गणना में उन शेयरों को रखा जाता है जो व्यापारिक नज़र से किसी भी एक्सचेंज पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होते है । सरल भाषा में कहे तो जिन शेयरों को आप खरीद और  बेच सकते है केवल उन्ही शेयर्स को रखा जाता है | इनको open market shares भी कहा जाता है | एक कपनी में कई तरह के निवेशक होते है  | इसमें Promoters, सरकार ,Trust ,FDI etc के शेयर्स को शामिल नहीं किया जाता है |

 

Free Float Market Capitalization=Total no of shares available for trading * Market price of One Share

 

आशा है आपको मार्केट कैपिटलाइजेशन और फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन समझ  मे आया होगा अगर कुछ न समझ में आये तो आप हमे कमेंट भी कर सकत है।

Sensex  की गणना का  formula

पहला सेंसेक्स की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर होती थी लेकिन 1 सितंबर, 2003, के बाद से अब यह फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के आधार पर होती है | |

सेंसेक्स की गणना करे लिए आपको टॉप 30 कंपनियों की Free Float Market Capitalization को base year की मार्केट कैपिटलाइजेशन से भाग किया जाता है और उसको Base index से गुणा किया।

Sensex=total free float market capitalization * index value in 1978/market cap in 1978

 

सेंसेक्स कैसे घटता या बढ़ता है?

सेंसेक्स हमे शेयर बाज़ार की जानकारी देता है | इसके अंतर्गत आने वाली 30 कंपनियों के शेयर पर यह अपनी नज़र रखता है |

अगर स्टॉक मार्किट में लिस्टेड उन 30 कंपनियों के शेयर का भाव बढ़ता है तो सेंसेक्स इंडेक्स भी बढ़ जाता है और इसके विपरीत अगर उन 30 कंपनियों के शेयर का भाव घटता है तो सेंसेक्स इंडेक्स भी नीचे आ जाता है |

Long term में भाव बढ़ने का कारण कंपनी की अच्छी growth को दर्शाता है  और कभी कभी news की वजह से भी शेयर्स का भाव बढ़ता या घट जाता है | अगर किसी कंपनी के बारे में कोई negative न्यूज़ आती है तो लोगो का विश्वास उस कंपनी से उठने लगता है और वह शेयर्स बेचने लगते है जिससे शेयर्स के दाम नीचे आ जाते है |
और सेंसेक्स नीचे आने लगता है |

 

सेंसेक्स की  सूचीबद्ध (Sensex Listed Companies)

Sensex में शामिल सभी कंपनियां मार्किट कैप के हिसाब से बहुत मजबूत होती है | जैसा की हमने आपको पहले ही बताया पहले 31 कंपनियों का चुनाव किया जाता था लेकिन June, 2017 के बाद सेंसेक्स में 31 कंपनियों को रखा जाने लगा | BSE सेंसेक्स में लिस्टेड टॉप 31 कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है |

  • Housing Development Finance Corporation Ltd.
  • Cipla
  • State Bank Of India Bank
  • Dr. Reddys Laboratories Ltd. Pharmaceuticals & Drugs
  • HDFC Bank Ltd. Bank
  • Hero MotoCorp Ltd. Automobile Two & Three Wheelers
  • Infosys Ltd. IT – Software
  • Kotak Mahindra Bank Ltd. Bank
  • Lupin Pharmaceuticals & Drugs
  • Oil & Natural Gas Corporation Ltd.
  • Reliance Industries Ltd. Refineries
  • Tata Steel Ltd.
  • Larsen & Toubro Ltd.
  • Mahindra & Mahindra Ltd.
  • Tata Motors Ltd.
  • Hindustan Unilever Ltd. Household & Personal Products
  • Asian Paints Ltd. Paints
  • ITC Ltd. Cigarettes/Tobacco
  • Wipro Ltd.
  • Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
  • ICICI Bank Ltd.
  • Axis Bank Ltd.
  • Bharti Airtel Ltd.
  • Maruti Suzuki India Ltd.
  • Tata Consultancy Services Ltd.
  • NTPC Ltd.
  • Power Grid Corporation Of India Ltd.
  • Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.
  • Bajaj Auto Ltd.
  • Coal India Ltd.
  • Tata Motors

 

Conclusion

दोस्तों आज हमने सीखा की सेंसेक्स क्या होता है और यह हमे क्या बताता है | सेंसेक्स शेयर बाजार का ही नहीं बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था का भी सूचक है और भारतीयों के अलावा पूरी दुनिया की नज़र इस पर रहती है | आशा है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है |

इसे यहाँ से Share करे :

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply