share market in hindi हेलो दोस्तो ! आज हम जानेगे की शेयर बाजार क्या होता है (What is Share Market in Hindi)?
आजकल हर कोइ ज्यादा धन कमाना चाहता है ताकि वह सुखी से अपना जीवन व्यतीत कर सके |तो शुरू करते हैं अतरिक्त धन कमाने के लिय आपके पास निवेश का होना भी जरुरी है, क्यूंकि हर साल महंगाई दर बढ़ती जारी है, जिसके कारण से आपका धन हर साल घटता होना रहा है |
आम लोगो निवेश के लिए बैंक और सोने को ही जरिया मानते है जोकि इतना सही तरीका भी नहीं है । यह में आगे चलकर आपको बताता हूँ कैसे |
Contents
- 1 शेयर बाजार क्या होता है (What is Share Market in Hindi)?
- 2 शेयर क्या हैं (What is share in Hindi)?
- 3 Share market में निवेश करना क्यों फायदा का सौदा है ?
- 4 Share Market में निवेश कैसे करते है ?
- 5 Demat और trading अकाउंट क्या होता है?
- 6 शेयर कितने प्रकार के होते हैं?
- 7 शेयर मार्किट से किस तरह पैसा कमाया जाता है ?
- 8 Conclusion
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार करने वाले Shares,Mutual funds,Debentures,Bonds,Derivatives और अन्य Securities को खरीद और बेच सकते हैं।
आप shares को stock exchange के माध्यम से ख़रीद और बेच सकते है और भारत में दो मुख्य stock exchange BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) है |
शेयर क्या हैं? शेयरों में निवेश करने का निर्णय लेने से पहले यह समझना महत्वपूर्ण है कि वास्तव में शेयर क्या हैं।Shares का सीधा मतलब होता हैं -“हिस्सा” और share market की भाषा में “शेयर” का मतलब होता है – “ किसी कंपनी में हिस्सा”|किसी कम्पनी के शेयर्स खरीदने का मतलब है उस कम्पनी में ‘हिस्सेदार’ बन जाना | उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी कंपनी ने अपने कुल 1 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमें से 50 हजार Shares खरीद लिए हैं तो आपकी उस कंपनी में “हिस्सेदारी” 50% की बन जाती हैं |
भारत में सेविंग अकाउंट में आपको हर साल 4% तक का ब्याज मिलता है और वही Fixed deposit अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 8% ब्याज मिलता है | अब हर साल Inflation (महंगाई दर) भी बढ़ती है और जो की हर साल 5% से भी अधिक दर से ही बढ़ती है |
अब मान लीजिये महंगाई दर अगले साल 5% की रहती है | तो यह सीधा सा गणित है अगर आप सेविंग अकाउंट में अपना पैसा इन्वेस्ट करोगे तो आपको 4 % का बयाज मिलेगा | लेकिन महंगाई दर तो 5 % है और ब्याज दर 4% तो यहाँ आपको 1 % नुक्सान हो गया |
अब मान लीजिये अगर आप ने अपना पैसा Fixed deposit में Invest किया है तो आपको 8% का नहीं केवल 3 % का ही फायदा होगा | क्योंकि महंगाई दर 5 % है और आपका Fixed deposit interest 8% है Fixed deposit interest में से महंगाई दर घटाने पर आपको केवल 3 % का ही फायदा होता है | अब आपने देखा की कैसे आप बैंक में पैसा Invest करने से ज्यादा से ज्यादा 3% ब्याज तक का ही फायदा उठा सकते हो |
वही भारत में आप share market से 17% तक का ब्याज कमा सकते हो और यहाँ तक की mutual funds की भी 10-12% के बीच में ब्याज दर रहती है |
Share Market में Invest करने के लिए आपके पास एक Demat और एक Trading Account होना जरुरी है | जिसके माधयम से आप अपने शेयर्स की लेन देन कर सकते है |
Demat और Trading अकाउंट आप Stock Brocker से खुलवा सकते है और आजकल तो यह काफी सरल और काफी किफायती भी हो चुक्का है क्योँकि अब कुछ Discounted Brokers तो फ्री में आपका Demat aur Trading अकाउंट खोल देते है और एक साल तक Maintence भी फ्री दे देते है | जैसे की Upstox इत्यादि |
Demat और trading अकाउंट क्या होता है?
Demat और trading account क्या होता है ? यह में आपको एक उदहारण से समझाता हूँ |
Demat account वह तिजोरी की तरह है जहा आपके शेयर्स dematerialized form में रखे जाते है और trading account वह चाबी की तरह जिसके माध्यम से वह तिजोरी खोली जाती है |
जैसा की मतलब Demat Account में आपके शेयर्स को रखा जाता है और Trading Account के माध्यम से आपके Transactions पैसे का लेन देन किया जाता है |
Trading Account से आप अपने बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
शेयर कितने प्रकार के होते हैं?
शेयर तीन प्रकार के होते हैं |
- Equity or Common shares– इन शेयर्स को कभीं भी ख़रीदा और बेचा जा सकता है | जितने ज्यादा शेयर्स होते है उतना ही आपके पास कंपनी का मालिकाना हक़ आ जाता है | इन शेयरधारक के पास वोटिंग राइट्स भी होते है |
- Preference shares-यह शेयर्स को कुछ खास लोगो और Mutual Funds Company के लिए होते है |
हालांकि इन शेयरधारको के पास कोई वाइटिंग राइट नहीं होता लेकिन सबसे पहले इनको ही भुक्तान किया जाता है | - Differential Voting Rights(DVR Shares)-डीवीआर शेयर Equity shares की तरह ही होते है हैं लेकिन उनमें वोटिंग अधिकार सामान्य शेयरों की तुलना में काम होता है ।
शेयर मार्किट से किस तरह पैसा कमाया जाता है ?
Share market से आप Long Term Investment और Trading में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है ।
Long term Investment
अगर आप अपना पैसा किसी कंपनी में Invest करते है और उसके शेयर्स के बढ़ने पर सही समय पर उसे बेच देते है तो आपको मुनाफा होता है |
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की आपको कंपनी के बारे में Invest करने से पहले पूरे knowledge होनी चाहिए तभी आपको उस कंपनी में इन्वेस्ट करने
का निर्णय लेना चाहिए इसके लिए आपको कंपनी का Fundamental Analysis करना पड़ता है जो की कंपनी के Balance Sheet ,PE Ratio इत्यादि के अध्ययन से सम्भदित है |
अगर आप के पास कंपनी का Fundamental Analysis करने का वक़्त नहीं है तो आप Mutual Funds में भी Invest कर सकते है | Mutual Funds में
फंड्स मैनेजर खुद Companies ka Analysis आपके पैसे को सही जगह लगा देगे |
Trading
ट्रेडिंग में आप शेयर्स के उत्तर चढ़ाव से पैसे कमा सकते है उदहारण के लिए मान लीजिये अभी TATA STEEL एक share की कीमत ₹10 चल रही है तो आपने उसके 10,000 शेयर्स खरीद लिए और कुछ देर बाद उस एक शेयर की कीमत ₹12 हो जाती है तो आपके ₹ 1,00000 के शेयर्स ₹ 120000 के हो जाएंगे और आपको उन शेयर्स को बेचने में ₹ 20,000 का मुनाफा होगा |
ट्रेडिंग करने के लिए आपको Technical Analayis आना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि ट्रेडिंग मै 90% लोग मुनाफा नई कर पाते |
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है ?
- Intraday Trading – इंट्राडे ट्रेडिंग मे आप जो भी शेयर्स खरीदते है उन्हें आपको 3.30 बजे से पहले बेचना पड़ता है |
- Swing Trade – स्विंग ट्रेड मे निवेशक अपने ट्रेड को कुछ दिनों , हफ्तों ,महीनो तक अपने रखता है और उसके खरीदे हुए shares के दाम बढ़ने का इंतज़ार करता है और सही भाव मिलने पर बेच देता है Swing Trading के नियम Intraday Trading से अलगे होत है |
- Scalap Trade -Scalp trade में एक निवेशक केवल कुछ मिनट के लिए शेयर अपने पास रखता है और फिर उसके दाम बढ़ने का इंतज़ार करता है और तुरंत बेच देता है | इसमें निवेशक high volatility का फायदा उठाते है पर high volatility के कारण दाम ऊपर नीचे काफी तेज़ी से होते है जिससे उनको नुक्सान भी बहुत ज्यादा होता है|
Conclusion
Share market कोई Gamble नई है और यह Gamble तब होता जब आप मुनाफा कमाते और किसी को और को नुकसान हो जाता |
यहाँ आपका मुनाफा कंपनी के Growth में छुपा होता है एक अच्छी कंपनी आपको अच्छा मुनाफा बनाकर जरूर देती है| अगर वह मूलरूप से (fundamentally) मजबूत हो |
बाजार की विपरीत सिद्धिती में हो सकता है | उस कंपनी के शेयर्स ऊपर न जाए | लेकिन जब भी बाज़ार की सिद्धिती अनुकूल होगी तो आपका पैसा जरूर बनेगा |
बिना अध्यन के बाज़ार में अपना पैसा न लगाये आपको निराशा ही होगी और अगर आप सिखने के लिए बाज़ार में पैसे लगाना चाहते है तो इतना ही लगाइये की जितना आप नुक्सान सेह सके |
तातपर्य है पहले सीखे फिर पैसा लगाए |
आशा है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते है |
Pingback: STOCK MARKET में “INVEST” करे या “TRADING” क्या अंतर है -Investmantra
Pingback: Stock Exchange क्या है - भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है |
Pingback: भारत के सबसे महंगे शेयर्स कोन से है- Most Expensive Share in India
Pingback: भारतीय शेयर बाजार का समय - Stock Market Timings in India | Invest Mantra
Bank nifty
Dear Intraday Trading me share 3:10 tak hi sell kr sekte hai baad me vo automatic hi squre off ho jaata hai. mtlb intraday me share 3:10 tak hi sell kr sekta hai. please isko thoda update kr do.
Thank you