You are currently viewing भारतीय शेयर बाजार का समय – Stock Market Timings in India

भारतीय शेयर बाजार का समय – Stock Market Timings in India

हेलो दोस्तों आज हम Detail में जानेगे की भारत में शेयर बाजार कब खुलता है और कब बंद होता है (Stock Market Timings in India) अगर आपने हमारे शेयर मार्किट क्या होता है पोस्ट नहीं देखी तो आप देख सकते है |
अक्सर भारत में लोग शेयर बाजार के समय के बारे में काफी भ्रमित रहते हैं तो आज हम आपको विस्तार में शेयर बाजार के खुलने और बंद होने के समय बारे में बतायेंगे |

भारत में शेयर बाजार का समय – Stock market timings in India

भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है –National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) हैं। हालांकि, NSE और BSE दोनों exchanges का एक ही समय है।

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंत में, यानी शनिवार और रविवार को बंद रहते है और इसके अलावा, यह राष्ट्रीय और स्टॉक एक्सचेंज की छुट्टियों पर भी बंद रहते है | स्टॉक एक्सचैंजेस की छुटियाँ आप यहाँ देख सकते है  |

भारत में शेयर बाजार के समय को तीन सत्रों में विभाजित किया जाता  है

  1. Pre-open Session (प्री-ओपन सत्र)
  2. Normal Session (सामान्य सत्र)
  3. Post-closing Session  (समापन के बाद का सत्र)
Note  : बाजार में भारी अस्थिरता से बचने के लिए Pre-open Session यानि पूर्व-खुला सत्र रखा जाता है और यह एक संतुलन मूल्य बनाने के लिए ताकि बाजार को अपनी शुरुआती कीमत मिल सके, आप यहां पा सकते हैं कि एनएसई कैसे अपने शुरुआती मूल्य की गणना करता है।

Pre-open Session को आगे तीन सत्रों में विभाजित  किया जाता है –

  1. सुबह 9:00 से 9:08 बजे (Order Entry Session -आदेश प्रवेश सत्र):
  • इस समय में, कोई भी शेयर खरीद और बेच सकता है।
  • आप Orders में परिवर्तन या उसको रद्द भी कर सकते हैं।
Note: आप अपने ऑर्डर को सुबह 9:07 बजे से पहले रखने का प्रयास करें क्योंकि आपको  नहीं  पता है कि शेयर मार्किट का  algorithm कब  और कैसे काम करता है और वक़्त पे न होने पर आपका ऑर्डर रद्द भी किया जा सकता है।

2. सुबह 9:08 से 9:12 बजे (मैचिंग ऑर्डर सत्र- Order Matching Session):

  • इस समय  में, आप अपने Orders में  परिवर्तन , खरीद व  बेच या रद्द नहीं कर सकते।
  • इस सत्र का उपयोग Orders का मिलान करके बाजार के लिए शुरुआती मूल्य निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

नोट: यदि आपने पहले अपने ऑर्डर में  कोई लिमिट लगाई है तो उस लिमिट को बाजार की तय कीमतों से मेल किया जाता है, और अगर यह  लिमिट बाजार की तय हुई कीमत के नीचे आता है तो आपका Order Execute  हो जाता है,  अन्यथा, यह Execute नहीं होता ।

3. सुबह 9:12 से 9:15 बजे (बफर सत्र-Buffer Session ):

  • इस सत्र का उपयोग बफ़र सत्र के रूप में किया जाता है,  यदि प्रारंभिक दो चरणों में कोई भी असामान्यताएं पायी जाती है तो इस सत्र  में उसकी जाँच की जाती है।
  • इस सत्र  को अगली प्रक्रिया को  Smooth करने के लिए भी उपयोग किया जाता है, ताकि  दिन का कारोबार   सामान्य रूप से  चल सके ।

Note: Pre Opening Session में आप केवल निफ़्टी 50 कंपनियों के ही शेयर्स ले व बेच सकते है |

यह भी पढ़े

>Sensex क्या होता है और कैसे बनता है ?

>What are Blue Chip Stocks? | क्या Blue Chip Stocks मे invest करना सही है?

 

 

इसे यहाँ से Share करे :

This Post Has 3 Comments

  1. Mukesh Kumar

    Sir is me kis tarah se share market me investment kare ki nukshan nahi ho please
    Sir reply me.

    1. Yogesh Singh

      Share market mei aap aise company dhund sakte hai jiske fundamental strong jiske liye aap ush company ki balance sheet dekh sakte hai,
      agar company strong hogi toh bhale e bazaar down hai toh niche raege lekin jaise e bazaar upar jaayga woh company aapko jarur munaafa dege.

  2. Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…

    Mera bhi ek blog http://www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…

    Aap ek backlink degen…
    Thanks…

Leave a Reply