You are currently viewing सिंडिकेट बैंक बैलेंस की जांच Kaise करे | Syndicate Missed Call Balance Enquiry in Hindi

सिंडिकेट बैंक बैलेंस की जांच Kaise करे | Syndicate Missed Call Balance Enquiry in Hindi

सिंडिकेट बैंक भारत का एक प्रमुख और प्राचीन बैंक है,जिसकी शुरुआत  19 July 1969 को की गयी थी ,जिसकी करीब 4000 शाखाए मौजूद है ,यह बैंक 1st April 2020 को Canara Bank में विलीन हो गया,

अगर आप का बैंक खाता  Syndicate Bank में है ,तो  आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे ,कैसे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है,

अब Syndicate Bank ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call के द्वारा अकाउंट Balance Check और मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर दी है ,

सबसे ख़ास बात इस सुविधा की यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,

 

Syndicate Bank की मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सेवा का लाभ उठाने के लिए या तो आप  अपने नजदीकी Syndicate Bank की शाखा से संपर्क कर सकते है ,या फिर अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  “SREG <Customer ID>  (e.g. STXN 12XX) “ लिखना है और 9210332255 पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा और आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड हो जाएगा ,

Customer id का पता करने के लिए आप अपनी बैंक की पासबुक देख सकते है या फिर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से सम्पर्क कर सकते है

Syndicate Bank Balance Check Number –

सिंडिकेट बैंक  खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल 9210332255 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस प्राप्त हो जाएगा

9210332255

SMS द्वारा  Syndicate Bank का बैलेंस कैसे चेक करे:

Syndicate Bank के ग्राहकों को SMS द्वारा बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर “SBAL <space> <Customer ID>”  (e.g. BAL 12XX)  लिखना है और फिर इसे 9210332255  पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके बैंक बैलेंस प्राप्त होगा

“SBAL <space> <Customer ID>” to 9210332255

SMS द्वारा Syndicate Bank मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे –

Syndicate Bank के ग्राहकों को SMS द्वारा मिनी स्टेटमेंट पता करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  ” STXN <space> <Customer ID> (e.g. STXN 12XX) “ लिखना है    और फिर इसे 9210332255  पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी

STXN <space> <Customer ID>” to 9210332255

सिंडिकेट बैंक कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप  बैंक के Customer Care नंबर  पर संपर्क कर सकते है , सिंडिकेट बैंक मोबाइल बैंकिंग कस्टमर केयर नंबर  11800 3011 3333  है  आप  इस पर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है

1800 3011 3333

 

यह भी पढ़े

>what is mobile banking | क्या है मोबाइल बैंकिंग

>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में  है?

                                                                    

Conclusion

उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल या फिर SMS की मदद से आप अपना   सिंडिकेट बैंक बैलेंस इंक्वायरी का बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट’चेक कर सकते है ,

दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

इसे यहाँ से Share करे :

This Post Has One Comment

Leave a Reply