हैलो दोस्तों आज हम जानेगे की स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है और भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज है (stock exchange in hindi )अगर आपने पहले हमारी स्टॉक मार्किट क्या है ? वाली पोस्ट नहीं देखी है तो आप वह देख सकते है |
भारत में ज्यादातर लोगों ने सिर्फ दो स्टॉक एक्सचेंजों के बारे में ही सुना है , लेकिन आज हम आपको बता दे की भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज (BSE) Bombay Stock Exchange और (NSE) National Stock Exchange के आलावा और 21 स्टॉक एक्सचेंज भी है |
Contents
स्टॉक एक्सचेंज क्या है(What is Stock Exchange in Hindi)?
स्टॉक एक्सचेंज वह जगह है, जहां पर कंपनियों के शेयर को सूचीबद्ध किया जाता है ,जैसे ही कंपनी अपना आईपीओ लाकर जनता से फण्ड raise करते है उसके बाद कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज सूचीबद्ध कर दिया जाता है |
स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर्स को ब्रोकर्स के माध्यम से खरीदा व बेचा जाता है , स्टॉक मार्किट में खरीदने और बिकने वाले शेयर किसी भी प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि स्टॉक्स , बांड्स ,डिबेंचर्स , फ्यूचरस ,ऑप्शंस ,कमोडिटी इत्यादि |
स्टॉक एक्सचेंज में उन कंपनियों के शेयर्स को सूचीबद्ध नहीं किया जाता है जो की Over The Counter मार्केट में ट्रेड होती हैं।क्योँकि उन शेयर्स में बहुत अधिक जोखिम होता हैं और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड न होने की वजह से उनको बेचना काफी मुश्किल हो जाता है जिसके वजह से इसमें liquidity कम रहती है ,इन्ही कारनो से निवेशकों की इन शेयर्स में रूचि कम रहती है |
Stock एक्सचेंज और Commodity एक्सचेंज के बीच क्या अंतर है ?
स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स को खरीदा व बेचा जाता है जो की स्टॉक्स,डिबेंचर्स ,बांड्स ,सिक्योरिटी इत्यादि होते है |
जबकि कमोडिटी एक्सचेंज वह स्थान है जहां मकई, सोना, चांदी, मक्का, सोयाबीन मवेशी, कॉफी जैसे सामानों का व्यापार किया जाता है ।
भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज
Bombay Stock Exchange – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है जो महाराष्ट्र में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में है |
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज Asia का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना सन 1875 में हुई थी|
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6000 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है |
- यह विश्व का 10 वा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है |
- Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है |
National Stock Exchange -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का पहला fully Computerized स्टॉक एक्सचेंज है और भारत का सबसे बड़ा वित्तीय बाजार भी है |
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना सन 1992 में हुई थी |
- यह विश्व का 11 वा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है |
- Nifty 50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है |
- निफ़्टी इंडेक्स को देखकर आप भारत की अर्थव्यवस्था का पता लगा सकते है |
भारत के 23 स्टॉक एक्सचेंजों की सूची (Updated 2020)
- Ahmedabad Stock Exchange, Ahmedabad.
- Bangalore Stock Exchange, Bangalore.
- Bhubaneshwar Stock Exchange, Bhubaneshwar.
- Calcutta Stock Exchange, Kolkata.
- Canara Stock Exchange, Mangalore.
- Capital Stock Exchange Kerala Ltd., Thiruvananthapuram, Kerala.
- Chennai Stock Exchange, Chennai.
- Cochin Stock Exchange, Cochin.
- Delhi Stock Exchange, Delhi.
- Guwahati Stock Exchange, Guwahati.
- Hyderabad Stock Exchange, Hyderabad.
- Jaipur Stock Exchange, Jaipur.
- Koyambtour Stock Exchange, Coimbatore.
- Ludhiana Stock Exchange, Ludhiana.
- M. P. Stock Exchange, Indore.
- Magadh Stock Exchange, Patna.
- Meerut Stock Exchange, Meerut.
- Mumbai Stock Exchange, Mumbai.
- National Stock Exchange, Mumbai.
- Over the Counter Exchange of India, Mumbai.
- Pune Stock Exchange, Pune.
- U.P. Stock Exchange, Kanpur.
- Vadodara Stock Exchange, Vadodara.
Conclusion
दोस्तों आज हमने सीखा की शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है और भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज मौजूद है | आशा आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपका पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये ,हम आपके सवालों के उत्तर जल्द से जल्द देनी की पूरी कोशिश करेंगे |