अगर आप (United Commercial Bank )UCO बैंक के खाताधारक है और ऑनलाइन नेटबैंकिंग रजिस्टर करने की प्रक्रिया ढूंढ रहे है ,तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए है ,
दोस्तों UCO बैंक एक भारतीय बैंक है,जिसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में है , जिसकी स्थापना 6 January 1943 को हुई थी ,शुरुवात में यह बैंक एक प्राइवेट बैंक था ,आगे चलकर 19 जुलाई 1969 को यह बैंक पूर्ण स्वामित्व के साथ सरकार के अंतर्गत आ गया और सरकारी बैंक बन गया ,
UCO बैंक देश के साथ-साथ, देश के बाहर Singapore और Hong Kong को भी अपनी services प्रदान करता है,इसकी देश विदेश मिलाकर कुल 3000 बैंक शाखाए है.
Contents
ऑनलाइन UCO Bank Net Banking Registration की जानकारी –
UCO Bank में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपका खाता UCO बैंक में होना अनिवार्य है ,आप UCO बैंक में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन दो तरीको से कर सकते है ,पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन ,
यदि आपके पास समय है तो आप ऑफलाइन तरीके को अपनाकर अपने नजदीकी UCO बैंक में जाकर नेटबैंकिंग Activate करवा सकते है ,और यदि आप चाहे तो घर बैठ कर इंटरनेट की सहायता से खुद नेटबैंकिंग एक्टिवटे कर सकते है,जिसके बारे में हम आइये जानते है ह
UCO Bank नेट बैंकिंग ऑनलाइन Activate/Register कैसे करे?
UCO Bank NetBanking Registeration करने के लिए आप नीचे दिए हुई जानकारी को step by step फॉलो कर सकते है ,
Step 1
- नेटबैंकिंग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको दिए हुए UCO बैंक के लिंक पर पर जाना होगा,
- अब आपको दो विकल्प नजर आएंगे e-banking और m -banking Registeration ,e-banking नेटबैंकिंग के लिए है जबकि m -banking मोबाइल बैंकिंग के लिए है ,आपको e-banking पर click करना है
Step 2
- अब आपके सामने बैंक की एक नयी’विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आपकी की हुई अंतिम 5 transactions में से किसी एक ट्रांसक्शन का amount भरना है,
- आपका भरा हुआ amount क्रेडिट था या डेबिट उसे सेलेक्ट करके आपको I agree with terms and conditions पर सेलेक्ट करना है और submit पर क्लिक करना है ,
Step 3
- अब आपके सामने वेबसाइट का नया विंडो ओपन होगा ,जिसमे आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल प्राप्त OTP भरना होगा ,और Confirm पर क्लिक करना होगा
Step 4
- OTP verify होने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा,जिसमे आपको अपने डेबिट कार्ड सम्भंदित जानकारी देनी है जैसे की Debit card number, expiry date,Debit card pin और submit पर क्लिक करना है
Step 5
- अंतिम चरण में अब आपको एक temporary user id दी जायगी और यहाँ पर आपको अपना login पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड create करना है ,इसके बाद आपको अपना email id दर्ज़ कर OK पर क्लिक करना है और आपका नेटबैंकिं अकाउंट Successfully create हो जाएगा
UCO Netbanking Registeration के बाद लॉगिन कैसे करे
Step 1
- UCO नेटबैंकिंग में रेजिस्ट्रशन करने के बाद पहली बार लॉगिन करने के लिए आपको दिए हुए UCO Bank लिंक पर जाना होगा ,और आपको अपना Temporary User Id और Login Password भरना है ,और Login बटन पर क्लिक करना है ,
Step 2
- अब आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आपको terms and conditions पढ़ कर Agree पर क्लिक करे
Step 3
- अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना temporary user id ,login password ,transaction password चेंज कर Continue पर क्लिक करना है जिसमे आपको Login का लिंक मिलेगा ,और अब आप New User Id और Login Password डालकर लॉगिन कर सकते है
यह भी पढ़े
>Stock Market क्या है औरक्या इससे पैसा बनाया जा सकता है?
>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में है?
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे ऑनलाइन UCO Bank NetBanking Registration कर अपना नेटबैंकिंग अकाउंट Login कर सकते है ,
दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |