You are currently viewing Union Bank Of India अकाउंट बैलेंस चेक बैंक मिस्ड कॉल नंबर

Union Bank Of India अकाउंट बैलेंस चेक बैंक मिस्ड कॉल नंबर

दोस्तों अगर आप का बैंक खाता Union Bank Of India बैंक में है तो यह पोस्ट आपके लिए ,आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की कैसे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है ,

Union Bank Of India भारत का एक लोकप्रिय प्राइवेट बैंक है ,जो की इंटनरेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग,फिक्स्ड डपोस्टि ,रेकुरिंग डिपाजिट इत्यादि जैसी सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करता है ,

अब Union Bank Of India ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call के द्वारा अकाउंट Balance Check करने की सुविधा प्रदान कर दी है ,

सबसे ख़ास बात इस सुविधा की यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,

Union Bank Of India की इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में आपके खाते से जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए ,जिसके लिए आप अपनी नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है

Union Bank of India missed call balance inquiry number

Union Bank of India balance inquiry number – 09223008586

आप को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल ऊपर दिए हुए नंबर को मोबाइल में डायल करके Missed Call करना है ,जैसे ही फ़ोन एक बार ring होगा तब वो automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस पता चल जायगा

यह भी पढ़े

>Mobile Banking क्या है? इसके फायदे और नुकसान

>बैंक ऑफ़ इंडिया ( BOI ) अकाउंट बैलेंस चेक बैंक मिस्ड कॉल नंबर

SMS द्वारा Balance Check & Mini Statement

बैंक ऑफ़ इंडिया में SMS माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले  अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर <UBAL> लिखना है और फिर इसे 09223008486 पर send करना है ,केवल कुछ समय बाद ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपका अकाउंट बैलेंस show करेगा ,

SMS माध्यम से Mini Statement चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर <UMNS> लिखना है और इसे 09223008486 पर send करना है,अब कुछ समय पछतात ही आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा जिसमे आपकी Last transactions दिखाई देगी

Union Bank of India Customer Care Number

अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप  बैंक के Customer Care नंबर  पर संपर्क कर सकते है ,Union Bank of India का Customer Care नंबर 1800 22 2244 है ,जिस पर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है

Conclusion

उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल या फिर SMS की मदद से आप अपना यूनियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ,

दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

इसे यहाँ से Share करे :

Leave a Reply