You are currently viewing Upstox में Demat Account कैसे खोले? Upstox Free Demat Account | How to open Demat Account with Upstox?

Upstox में Demat Account कैसे खोले? Upstox Free Demat Account | How to open Demat Account with Upstox?

नमस्कार दोस्तों जैसे की आप जानते है स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट का होना अनिवार्य है तो आज हम जानेंगे की कैसे आप अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट Upstox में खुलवा सकते है  how to open upstox demat account in hindi ,जरूर देखिये डीमैट अकाउंट क्या होता है,

Upstox एक डिस्काउंटेड ब्रोकर में जिसमे डीमैट अकाउंट खोलना बेहद आसान है ,यह एक डिस्काउंटेड ब्रोकर है , जिसमे आप निःशुल्क डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है,और बेहद आसानी सेअपने Investment Portfolio या ट्रेडिंग के सफर की शुरवात कर सकते है ,आइये विस्तार में जानते है –

Contents

Upstox को ही क्यों चुने?

Upstox आपको कई सारे  Benefits Provide करता है, जैसे –

  • Upstox में आप निशुल्क Equity & Commodity दोनों सेवाएँ प्राप्त कर सकते है
  • इसमें Trading Charges (20 रुपये प्रति ट्रेड या 30 रुपये प्रति ट्रेड) है
  • Upstox में equity delivery में आपको कोई ब्रोकरेज charge नहीं देना पड़ता
  • साथ ही इसमें 1 Million से भी ज्यादा Trader & Investor जुड़े हुए है
  • Upstox में आप इक्विटी ,derivative ,commodity ,futures एंड ऑप्शन में भी निवेश कर सकते है
  • इसके द्वारा mutual funds में भी निवेश किया जा सकता है और sip भी की जा सकते है
  • इसके platform को समझना बेहद आसान है

सबसे ख़ास बात है upstox में डीमैट अकाउंट फ्री में open होता है तो आप एक साल बिना पैसा खर्च किये इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकते

अपस्टॉक्स (Upstox) में डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Upstox पर खाता खुलवाने के लिए नीचे दिए सभी दस्तावेजों की स्कैन की (पैन कार्ड और आधार कार्ड को छोड़कर) हुई प्रतियां अपने पास रख ले.

Following documents are required to open Demat and trading account with Upstox.(Scanned copy of below documents Except for Pan Card and Aadhaar Card)

  • पैन कार्ड (Pan Card )
  • आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
  • रद्द किया गया चेक / बैंक विवरण ( Cancelled Cheque/Bank Passbook Scanned copy )
  • आपके हस्ताक्षर की फोटो  (Signature Photo only jpeg/png Scanned copy)
  • IFSC/ MICR code के साथ 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (the Latest Bank Statement with IFSC/MICR code. Scanned copy )
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photos (2 nos) अगर आपको ऑफलाइन खाता खुलवाना है )

Upstox Demat Account Opening Charges

Upstox पर डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने में कोई चार्जेज नहीं है –

  • Demat & Trading Account Opening Charge – Rs. 0
  • Commodity Account Opening Charges – Rs. 0
  • Annual Maintenance Charges – Rs. 150

बस आपको साल का Annual Maintence Charges जो की 150 रुपयें है देना होता है ,वो भी अकाउंट खोलने के एक साल बाद

Upstox Brokerage Charges

 Brokerage Upstox Basic PlanUpstox Priority Plan
Equity DeliveryFree UnlimitedFree Unlimited
Equity IntradayRs 20 per orderRs 30 per order

Upstox में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के दो तरीके हैं

Upstox में अकाउंट offline और online दोनों प्रक्रियों  द्वारा खोला जाता है यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से linked है तो आपको अकाउंट खोलने में ऑनलाइन माध्यम सिर्फ 15 mins ही लगेंगे और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से linked नहीं है तो आपको फॉर्म भर कर courier करना होगा

Upstox पर डीमैट अकाउंट ऑनलाइन द्वारा कैसे खोले

Upstox में खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें

  • Step 1: Upstox खाता खोलने के पेज पर जाएँ (खाता खोलने के पेज पर सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें)
  • Step 2: ईमेल  और मोबाइल नंबर दर्ज करें मोबाइल नंबर को वेरिफिकेशन करने के लिए अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करें
  • Step 3: अगली स्क्रीन में, अपना पैन कार्ड नंबर और Date of Birth पता दर्ज करें
  • Step 4: आपको अब  अपना Gender, Martial Status, Annual income(सालाना आय ), Trading Experience(ट्रेडिंग का अनुभव ), Choose Politically exposed and Choose your Occupation,अगर आप NRI है तो Choose is your country of Tax Residency में yes कर सकते है ,सब दर्ज़ करें
  • Step 5: अब Equity,FO,Currency और  Commodity में से कोई एक या दोनों चुने और अपने Basic या Priority प्लान का चुनाव करे
  • Step 6 : अपने प्राथमिक बैंक विवरण जैसे खाता संख्या और IFSC कोड आदि प्रदान करें
  • Step 7 : Income Proof, और हस्ताक्षर कॉपी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें
  • Step 8 : अब आपका काम ख़तम इसके बाद का काम Upstox official का वह सब verification कर 24 -48hrs में आपका अकाउंट खोल देंगे

अब विस्तार से प्रत्येक Steps के माध्यम से चलते हैं।हम हर एक step को स्क्रीन शॉट्स के माध्यम से जानेगे ।

Upstox पर डीमैट अकाउंट ऑनलाइन द्वारा कैसे खोले (स्क्रीन शॉट्स के साथ )

Step 1: Upstox खाता खोलने के पेज पर जाएँ ,Upstox वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन का उपयोग कर सकते हैं।

upstox mei demat account kaise khole

Step 2: ईमेल  और मोबाइल नंबर दर्ज करें मोबाइल नंबर को verification करने के लिए अपने मोबाइल पर OTP प्राप्त करें

open upstox account

 

Step 3: अगली स्क्रीन में, अपना  Pan Card और Date of Birth दर्ज़ करे

rksv nest download

Image src: quora.com

Step 4: पर्सनल डिटेल्स  जैसे की आपका Gender, Martial Status, Annual income(सालाना आय ), Trading Experience(ट्रेडिंग का अनुभव ), Choose Politically exposed and Choose your Occupation,दर्ज़ करे

upstox demat account

Image src: quora.com

Step 5: अगर आप NRI है तो Choose is your country of Tax Residency में yes कर सकते है ,सब दर्ज़ करने के बाद Next पर क्लिक करे

upstox demat account opening

Image src: quora.com

Step 6: अब Equity,FO,Currency और  Commodity में से कोई एक या दोनों चुने और अपने Basic या Priority प्लान का चुनाव करे,

upstox free account opening

Image src: quora.com

Step 7: अपने प्राथमिक बैंक विवरण जैसे खाता संख्या और IFSC कोड आदि प्रदान करें

upstox account opening form

Image src: quora.com

Step 8: Income Proof, और हस्ताक्षर कॉपी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें,signature के लिए आप सिर्फ jpeg या png फॉर्मेट का ही इस्तेमाल करे

upstox account opening

Image src: quora.com

Step 9: इसके बाद का काम Upstox official का वह सब verifitaction कर 24 -48hrs में आपका अकाउंट खोल देंगे

 

Upstox पर डीमैट ऑफलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया :

  • Step 1: ऑफलाइन डीमैट खाता खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप Account Opening फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करे
  • Step 2: अब आपको फॉर्म में बताई हुए जगहों पर आपको हस्ताक्षर करना है और अपना पासपोर्ट साइज फोटो अटैच्ड करना है
  • Step 3: उसके बाद फॉर्म में पूछे हुए सभी दस्तावेजों को एक साथ करके उसे कंपनी के Address पर courier कर देना है।

RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra

  • Step 4: अब आपको Upstox ग्राहक सेवा की तरफ से कॉल आएगा ,जिसके बाद सिर्फ 2 दिन बाद आपका खाता चालू हो जायेगा और आपका ID और Password आपको भेज दिया जायेगा

Conclusion

That’s it. I have explained a detailed process of how to open an account with Upstox in Hindi. With these steps you can open the Upstox account within few minutes. If you find any issue with this, please let me know.

इसे यहाँ से Share करे :

This Post Has One Comment

  1. sanjay

    Sir aapne bahut badiya jankari di kya aap mujhe Bata denge Upstox ka id password kitne dinon mein aa jata hai.

Leave a Reply