उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भारत के सबसे बसे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको मे से एक हैं,इसका मुख्यालय मुजफ्फरपुर है,इस बैंक की शुरुवात 2008 मे बिहार में की गयी गयी थी ,इस बैंक के बिहार में 18 से ज्यादा जिलों में अपनी शाखाए है ,यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक Central Bank of India द्वारा sponser किया जाता है
अगर आप का बैंक खाता भारत के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है ,तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे ,कैसे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस और बैंक मिनी स्टेटमेंट बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है,
अब उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए Missed Call के द्वारा अकाउंट Balance Check और मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर दी है ,
सबसे ख़ास बात इस सुविधा की यह है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन या फिर मेहेंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं आप जब चाहे निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ,
Contents
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का मोबाइल ररेजिस्ट्रशन कैसे करे –
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सेवा का लाभ उठाने के लिए या तो आप अपने नजदीकी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते है ,बिना मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रशन के आप न ही मोबाइल बैंकिंग सेवा और न ही नेटबैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते है
Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry Number –
आप को अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए केवल 9223008811 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपना बैंक का बैलेंस प्राप्त हो जाएगा
9223008811
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर –
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल 9223025111 नंबर को मोबाइल में डायल करना है ,जैसे ही फ़ोन एक ring बजेगी वो तुरंत automatically disconnect हो जाऐगी ,और आपको बैंक द्वारा SMS माध्यम से अपनी Last 5 Time Transactions प्राप्त हो जाएगी
9223025111
Uttar Bihar Gramin Bank Customer Care Number –
अगर आपको किसी अन्य सहायता के लिए बैंक को संपर्क करना है तो आप बैंक के Customer Care नंबर पर संपर्क कर सकते है , उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नो नीचे दिए गए है आप इसपर कॉल करके आप अपनी बैंक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त सकते है
S.No | Purpose | Telephone Numbers:- |
1 | ATM | 8102926056 |
2 | NEFT | 8102913028 |
3 | Financial | 8102913605 |
4 | Credit | 8102913009 |
यह भी पढ़े
>Stock Market क्या है और क्या इससे पैसा बनाया जा सकता है?
>क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे शेयर्स के बारे में है?
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारा आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप केवल missed कॉल या फिर SMS की मदद से आप अपना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी का बैलेंस तथा मिनी स्टेटमेंट’चेक कर सकते है ,
दोस्तों यदि आपका हमारी पोस्ट से संब्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब और सुझावों पर अमल करने की कोशिश करेंगे |