You are currently viewing Zerodha में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट  कैसे खोले  in 2020 ?

Zerodha में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले in 2020 ?

zerodha me account kaise khole हैलो दोस्तों ! आज हम जानेगे की कैसे आप अपना डीमैट अकाउंट Zerodha पर खुलवा सकते है जो की एक Discount Broker है | अगर आपको नहीं पता डीमैट अकाउंट क्या है तो जरूर देखे डीमैट अकाउंट क्या होता है |

Zerodha में Demat और Trading खाता कैसे खोलें? हालांकि, भारत में कई ऐसे ब्रोकर हैं जो डीमैट और ट्रेडिंग खाते के साथ अच्छी सेवाएं भी प्रदान करते हैं परंतु उनमे से बहुत से ब्रोकर्स पर अकाउंट रखना उनकी ब्रोकरेज के हिसाब से आपको काफी महंगा साबित हो सकता है इसलिए जबसे भारत में Discount brokers का चलन बढ़ा तो डीमैट अकाउंट रखना काफी किफायती हो गया है | आइये विस्तार में जानते है –जरूर देखे ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ?

 

एक Discount Broker और  Full Service Broker में  क्या  अंतर है ?

एक full service broker आपको कई सुविधाएं प्रदान करता है इसी वजह से उसका चार्ज काफी ज्यादा होता है | वह आपको बहुत सी Special Service प्रदान करता है | आइये उसकी Services के बारे में जाने –

  • आपके फ़ोन पर ट्रेडिंग की सुविधा
  • स्टॉक खरीदने के टिप्स
  • Margin Money की सुविधा
  • स्टॉक्स  के लिए Portfolio Manager की सुविधा

जबकि  एक Discount Broker आपको सिर्फ  Online trading प्लेटफार्म ही  प्रदान करता  है जिसकी मदद से आप शेयर्स को खरीद व बेच सकते है | इसमें आपको किसी भी तरह के निवेश करने या व्यापार करने के लिए  कोई सुझाव नहीं मिलते , न कोई Portfolio Manager की सुविधा मिलती ,आपको सबकुछ खुद ही करना पड़ता है जिसकी वजह से Discount Broker काफी किफायती होते है इनका ब्रोकरेज भी बहुत कम होता है | Zerodha भी एक डिस्काउंटेड ब्रोकर है |

भारत में  मौजूदा  कई  Discount Broker उपलब्ध हैं, और वे 5Paisa, SAS ऑनलाइन, Waddom Capital , Samco, Upstox (RKSV), ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन, ProStocks TradingBells, आदि है ।

आपको डीमैट और ट्रेडिंग खाते के लिए Zerodha को ही क्यों चुनना चाहिए?

Zerodha भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Discount Broker है। यह Equity व्यापार में 0.01% या 20 रुपये brokerage प्रति Trade (जो भी कम हो ) का शुल्क लेता हैं  जबकि Delivery Trades पर आपको  कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ता । हम नीचे दिए उदाहरण से समझते हैं-

मान लीजिए कि आपने ICICI Direct में 1,00000 रुपये के शेयर खरीदते हैं, तो आपको 500 रुपये की ब्रोकरेज का भुगतान करना होगा वही दूसरी तरफ Zerodha में आपको केवल 20 रुपये का ही भुगतान करना होगा ।

इसके अलावा, यह राशि दोनों तरफ के लेन-देन (खरीदना और बेचना) पर ली जाएगी, फिर आपको ICICI Direct में 1000 रुपये के brokerage भुगतान करना पड़ेगा जो कि Zerodha की तुलना में काफी महंगा है, जहां आपको दोनों पक्ष के लेनदेन के लिए सिर्फ 40 रुपये का ही भुगतान करना होगा। Zerodha इतना लोकप्रिय क्यों है आइये जानते है –

  • Zerodha भारत का सभी सबसे लोकप्रिय Discounted Broker है।
  • यह भारत का पहला ऐसा ऑनलाइन ब्रोकर है जिसके पास 5 लाख से भी अधिक ग्राहक मौजूद हैं।
  • यह Equity Delivery Trades में 0 (फ्री) brokerage का शुल्क लेता है और वही Intraday brokerage में 20 रुपयें या 0.1% (जो भी कम हो) |
  • निवेशक अपने funds को कभी भी निकाल सकते हैं, जो कि लागत से मुक्त है और RTGS / NEFT द्वारा संसाधित हैं।
  • Zerodha के पास म्यूचुअल फंड की सुविधा भी है जिसके माध्यम से आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।
  • आप Zerodha के आधिकारिक प्रशिक्षण वीडियो Youtube पर देख सकते हैं।
  • Zerodha का मोबाइल प्लेटफॉर्म समझने में बहुत सरल है ।
  • निवेशकों की सहायता के लिए ईमेल और फोन के माध्यम 300+ समर्पित सहायता टीम मौजूद है ।

 

Zerodha पर अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता कैसे खोले-

Zerodha पर खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए फिर आपको चुनना है कि किस प्रक्रिया के जरिये आप खाता खुलवाना चाहते है  और खाता खुलवाने के लिए आपके पास अनुकूल राशि भी होनी चाहिए | आइये जानते है कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत है | Zerodha पर खाता खुलवाने के लिए नीचे दिए सभी दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपने पास रख ले –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • रद्द किया गया चेक / बैंक विवरण
  • कागज के एक टुकड़े पर आपका हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Zerodha में खाता खोलने का क्या शुल्क है ?

Zerodha पर डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने का शुल्क 300 रुपयें है वही कमोडिटी खाता शुल्क 200 रुपयें है और वार्षिक रखरखाव के लिए 300 रुपये प्रति वर्ष शुल्क देना पड़ता है | यदि आप Equity और Commodity दोनों में व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको 300 रुपये + 200 रुपये= 500 रुपये one time चार्ज लगेगा वही अगर आप केवल Equity में ही व्यापार करना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये  one time चार्ज देना होगा |

Zerodha में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के दो तरीके हैं।

Zerodha में अकाउंट offline और online दोनों प्रक्रियों  द्वारा खोला जाता है यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से linked है तो आपको अकाउंट खोलने में ऑनलाइन माध्यम सिर्फ 15 mins ही लगेंगे और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से linked नहीं है तो आप यह प्रक्रिया नहीं कर पायंगे इसलिए कृपया अपना आधार कार्ड अपने नज़दीक Aadhaar Seva Kendra में जाकर मोबाइल नंबर से linked करवाए |

 

Zerodha पर अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता ऑफ़लाइन विधि के द्वारा कैसे खोले –

Step 1: Zerodha की वेबसाइट पर जाए और Sign Up पर क्लिक करे |

Step 2: अब आपको Sign Up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस पर आपको Sms द्वारा 6 अंक वाला OTP प्राप्त होगा और फिर आप ‘Confirm‘ पर click करे |

Step 3: अब पैन विवरण के अनुसार आपको अपना PAN CARD और DOB दर्ज करना होगा और फिर ‘Continue‘ पर click करना होगा।

Step 4: इसके बाद आपको अपना विवरण भरना होगा जैसे की पूरा नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल सब कुछ भरने  के बाद आपको Call me Back पर क्लिक करना है |

Step 5: अब आपको Zerodha के स्थानीय प्रतिनिधि से एक कॉल आएगा ,और वह खाता खोलने के दस्तावेज के संबंध में आपसे मिलने के लिए एक समय बुक करेगा। जिसका वक़्त आप खुद अपनी सहूलियत के हिसाब से तय करोगे |

Step 6: अब आपको डीमैट खाता खोलने का शुल्क अदा करना होगा जोकि आप नेटबैंकिंग,गूगल पय या कार्ड के द्वारा भुक्तान कर सकते है |

Step 7: सभी दस्तावेजों को जमा करने के बाद, आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता 4-7 दिनों में खोल दिया जाएगा।

 

Zerodha पर अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन विधि के द्वारा कैसे खोले –

Zerodha में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास Digilocker अकाउंट जरुर होना चाहिए जो आप Digilocker की वेबसाइट में जाकर निशुल्क खुलवा सकते है |

digilocker kya hota hai

Digilocker एक अकाउंट की तरह है जहा आपके ऑनलाइन documents रखे जाते है यह Bank Account की तरह काफी secured है इसमें आपको अपना Username और Password डालना होता है | आइये विस्तार में जानते है कि कैसे आप डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन विधि के द्वारा खोल सकते है –

Zerodha Sign Up

 

Step 1: Zerodha की वेबसाइट पर जाए और Sign Up पर क्लिक करे |

Step 2: अब आपको Sign Up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस पर आपको Sms द्वारा 6 अंक वाला OTP प्राप्त होगा और फिर आप ‘Confirm’ पर click करे |

Step 3: अब अपना पूरा नाम और ईमेल दर्ज करना होगा ईमेल ध्यान से डालिये क्योकि इस पर आपको ईमेल Verification OTP प्राप्त होगा और भविष्य में वही ईमेल आपके Zerodha account में काम आएगी और अब आप ईमेल द्वारा प्राप्त 6 अंक वाला OTP दर्ज करे और ईमेल Verify करे |

Step 4: अब पैन विवरण के अनुसार आपको अपना PAN CARD और DOB दर्ज करना होगा और फिर ‘Continue‘ पर click करना होगा।

Step 5: अब खाता खोलने के लिए शुल्क अदा करना होगा Equity के लिए- आप 300 रुपये का भुगतान हैं और Commodity के लिए शुल्क 200 रुपये है। आप
Google PAY UPI नेट बैंकिंग/ कार्ड से भी भुगतान पूरा है और फिर ‘PAY & CONTINUE‘ पर क्लिक करें।

Step 6: अब, आपको अपने आधार कार्ड को डीमैट और ट्रेडिंग खाते से लिंक करने के लिए Digilocker में एक खाता खुलवाना होगा | खाता खुलवाने के बाद आधार कार्ड पर क्लिक करे और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और फिर मोबाइल में प्राप्त OTP को दर्ज करे और ‘LINK YOUR DIGILOCKER WITH ZERODHA‘ पर click करे ।

Step 7: अब आधार कार्ड Verification के बाद अब आप अपना BANK विवरण दर्ज करे जिसमे bank account नंबर, बैंक का नाम ,IFSC Code शामिल है उसी के नीचे आपको Marital status, पिता का नाम इत्यादि दर्ज करें और ‘Continue‘ पर click करें।

 

Step 8: अब आपको IPV Verfication करना होता है जिसके लिए अब आपको अपना OTP मिलता है, और आपको अपने मोबाइल या Paper पर OTP लिखकर पर्सन Verification करना होता है उसके लिए आप ‘TAKE VIDEO’ पर क्लिक करें और OTP कोड के साथ WebCam पर क्लिक करें और फिर क्लिक करें “SAVE IPV”.।

Step 9: अब आपके पास दो विकल्प हैं आप प्रिंट के लिए इक्विटी और कमोडिटी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उन्हें कूरियर कर सकते हैं या यदि आपके पास लिंक आधार कार्ड के साथ फोन नंबर है तो आप कर सकते हैं जारी रखें बटन पर click करें।

Step 10: इसके बाद आपके पास दो विकल्प हैं या तो आप डिजिटल रूप से आधार (Mobile OTP) के साथ आवेदन पर हस्ताक्षर कर सकते है या फिर उसका Print निकालकर कर उसे Courier कर सकते हैं। मैं आपको आधार वाला विकल्प का चयन करने का सुझाव दूंगा क्योंकि यह एक तेज़ तरीका है।

Step 11: अब आपको अपना Bank proof, Income Proof, white paper पर Signature और Pan Card इन सभी की printed copies अपलोड करनी होगी।

Note: पैन कार्ड की pdf स्वीकार्य नहीं हो सकती है इसलिए आप PAN CARD की jpg प्रारूप अपलोड कर सकें और ‘Continue ‘ पर click करे ।

Step 12: अब आपको eSign इक्विटी और eSign कमोडिटी पर क्लिक करना होगा (यदि आपने कमोडिटी विकल्प पहले चुना है), अब आपको अपने ईमेल में मिले सिक्योरिटी कोड को डालकर अपने ईमेल को सत्यापित करना होगा और आगे बढ़ना होगा।

Step 13: अब आपको सिर्फ आधार कार्ड और OTP दर्ज करके eSign Verification करना है जो कि आपको अपने लिंक किए गए मोबाइल नंबर NSDL फॉर्म में मिला है।

Step 14: अब आपका eSign Verfication पूरा हो गया है, अब आप अपने रिकॉर्ड के लिए eSign इक्विटी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपकी Sign Up प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Step 15: अब आपको नीचे दिए गए Address पर POA (Power Of Attorney) डाउनलोड करके Courier के लिए भेजना होगा जो कि एक आखिरी चरण है , और यदि आप ऑफ़लाइन प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं तो आपको पहले के सभी फॉर्म को एक ही Address पर भेजने होगा लेकिन ऑनलाइन के मामले में आपको केवल POA फॉर्म को Courier करना होगा।

फ्री में डीमैट अकाउंट यहाँ पर click करे

Conclusion

Zerodha में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल है हमारी राय यही है की आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही अपना अकाउंट खुलवाना चाहिए |

दोस्तों आज हमने सीखा की स्टॉक मार्किट में Discount Broker क्या होता है और कैसे आप Zerodha में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है | आशा है आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपका पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए ,हम आपको सवालों के जवाब जल्द से जल्द देनी पूरी कोशिश करेंगे |

 

 

 

 

इसे यहाँ से Share करे :

This Post Has 4 Comments

  1. Jujharlal kumawat

    इनकम प्रूफ में क्या देना होगा

  2. Jujharlal kumawat

    क्या अकाउंट ऑनलाइन पर खुल जाएगा

Leave a Reply